Realme का शानदार स्मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत हुई 7 हजार से भी कम

Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Dec, 2024 11:17 AM

realme narzo n61 smartphone with huge discount on amazon

अगर आप सस्ते में एक नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। क्रिसमस से पहले अमेजन पर ढेरों स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं। हम यहां आपको Realme के एक फोन पर मिल रही खास डील के बारे में...

गैजेट डेस्क. अगर आप सस्ते में एक नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। क्रिसमस से पहले अमेजन पर ढेरों स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं। हम यहां आपको Realme के एक फोन पर मिल रही खास डील के बारे में बताएंगे, जिसके बाद ग्राहक इसे 7,000 रुपए से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

डिस्काउंट ऑफर 

PunjabKesari

अमेजन पर Realme Narzo N61 स्मार्टफोन के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत में जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन की MRP 8,999 रुपए है, लेकिन फिलहाल यह केवल 7,498 रुपए में लिस्ट किया गया है। इस पर 17 प्रतिशत की सीधी छूट दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहक 1,000 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी ले सकते हैं, जिसके बाद फोन की कीमत और घटकर केवल 6,498 रुपए हो जाएगी। इसके साथ ही अमेजन पर 7,100 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। अगर आपके पास पुराना फोन है और वह अच्छी स्थिति में है, तो आप इस एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इस फोन के 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए भी यह डील उपलब्ध है। फोन के ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है, जिसकी शुरुआती कीमत केवल 364 रुपए प्रति माह है।

स्पेसिफिकेशन

PunjabKesari

Realme Narzo N61 स्मार्टफोन में 6.74 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। यह डिस्प्ले 560nits तक की ब्राइटनेस देती है और इसमें रेनवाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी है, जिससे गीले हाथों से भी इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन आर्मरशेल प्रोटेक्शन और TÜV रीनलैंड हाई-रिलायबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो इसे मजबूत और टिकाऊ बनाता है।

यह फोन Unisoc T612 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 6GB तक की रैम और 128GB तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट है, जिससे रैम को 6GB से बढ़ाकर 12GB तक किया जा सकता है। फोन में 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है, जिससे स्टोरेज को और बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 14 बेस्ड Realme UI 4.0 पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए उपयुक्त है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो एक दिन का बैकअप देने में सक्षम है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!