Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Feb, 2025 06:12 PM
![recruitment in esic selection will be done without examination apply soon](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_12_20458238305-ll.jpg)
ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) ने अपने मॉडल हॉस्पिटल और PGIMSR बसईदारापुर में सीनियर रेजिडेंट (रेगुलर) और सीनियर रेजिडेंट के 73 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती विभिन्न विभागों के लिए की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन...
नेशनल डेस्क: ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) ने अपने मॉडल हॉस्पिटल और PGIMSR बसईदारापुर में सीनियर रेजिडेंट (रेगुलर) और सीनियर रेजिडेंट के 73 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती विभिन्न विभागों के लिए की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
No. of Posts
ESIC बसईदारापुर ने कुल 73 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये रिक्तियां 25 अलग-अलग विभागों के लिए हैं।
Required Skills
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए, साथ ही संबंधित मेडिकल विषय में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है। उम्मीदवार के पास कम से कम तीन साल का अनुभव या पांच साल का पोस्ट डिप्लोमा अनुभव होना चाहिए।
Age Limit
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।
Selection Process
ईएसआईसी उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर करेगा। इंटरव्यू 20 और 21 फरवरी को होंगे। इसके बाद, हर दूसरे महीने के पहले सोमवार और मंगलवार को इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इंटरव्यू की तिथि से सात दिन पहले रिक्ति की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
Application Fee
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों से 75 रुपए लिए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। डिमांड ड्राफ्ट को ईएसआईसी सेविंग फंड अकाउंट नंबर 2, नई दिल्ली के नाम देना होगा।