mahakumb

Fact Check : भारत-पाक मैच के बाद केजरीवाल पर तंज कसते हुए रेखा गुप्ता का पोस्ट हुआ वायरल, जानिए क्या है इसकी सच्चाई

Edited By Radhika,Updated: 26 Feb, 2025 04:47 PM

rekha gupta s post taunting kejriwal after india pak match went viral

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल कर ली है. इस मैच के बाद से कुछ लोग एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की आलोचना कर रहे हैं. स्क्रीनशॉट में रेखा गुप्ता नाम के...

fact check by aajtak

नेशनल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल कर ली है. इस मैच के बाद से कुछ लोग एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की आलोचना कर रहे हैं. स्क्रीनशॉट में रेखा गुप्ता नाम के एक एक्स अकाउंट का पोस्ट है जिसमें मैच को लेकर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा गया है.

स्क्रीनशॉट में लिखा है, “केजरीवाल जी ने जो पटाखे पाकिस्तान की जीत पर फोड़ने के लिए रखे थे वह व्यर्थ हो गए.” कुछ यूजर्स इस पोस्ट को दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के अकाउंट का मान कर शेयर कर रहे हैं.

PunjabKesari

स्क्रीनशॉट को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “बेशक मुख्यमंत्री बन गई लेकिन सोच का घटियापन नहीं गया. यह भूल गयी है जिसके लिए तुम इतने घटिया शब्द बोल रही हो वह दिल्ली का पूर्व मुख्यमंत्री है जिसने किसी का बेटा किसी का भाई बन कर दिल्ली वालों की सेवा की है. जिससे दिल्ली के माता-पिता भाई-बहन बेहद प्यार करते हैं. दिल्ली वाले तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे।” पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि अरविंद केजरीवाल पर ये पोस्ट रेखा गुप्ता के असली अकाउंट से नहीं, बल्कि उनके नाम पर बने एक पैरोडी अकाउंट से किया गया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

अगर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने वाकई ऐसा कोई पोस्ट किया होता तो ये एक बड़ी खबर होती और कई मीडिया आउटलेट्स ने इसे कवर किया होता. लेकिन खोजने पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.

भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच 23 फरवरी को हुआ था. हमने रेखा गुप्ता के एक्स अकाउंट पर 23 फरवरी से लेकर अब तक के सभी पोस्ट्स देखे लेकिन हमें इसमें वायरल पोस्ट नहीं मिला. हालांकि रेखा गुप्ता ने भारत की जीत पर 23 फरवरी को एक पोस्ट करते हुए लिखा था, “गौरवशाली जीत. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि हर भारतीय के उत्साह और जज्बे की जीत है। खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, टीम वर्क और जुझारूपन काबिले तारीफ हैं. पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! विजय का यह सिलसिला यूं ही जारी रहे.” मगर इस पोस्ट में अरविंद केजरीवाल का जिक्र नहीं था.

इसके बाद हमने वायरल स्क्रीनशॉट वाले प्रोफाइल को एक्स पर खोजा तो हमें ये अकाउंट भी मिल गया. यहां 23 फरवरी को वायरल पोस्ट किया गया था. मगर दिलचस्प बात ये है कि ये दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का असली अकाउंट नहीं है. इस अकाउंट के बायो के मुताबिक ये दिल्ली सीएम से संबंधित नहीं है और ये एक पैरोडी अकाउंट है. रेखा गुप्ता के असली अकाउंट और इस पैरोडी अकाउंट के स्क्रीनशॉट नीचे देखे जा सकते हैं.

PunjabKesari

गौरतलब है कि 19 फरवरी को मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान होने के बाद उनके पुराने पोस्ट वायरल हुए थे. इन पोस्ट्स में उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये पोस्ट डिलीट हो चुके हैं. लेकिन इससे पहले इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर फैल चुके थे.

साफ है, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने वाला पोस्ट दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के असली अकाउंट से नहीं, बल्कि उनके नाम के एक पैरोडी अकाउंट से किया गया था.

 

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रुप से aajtak द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!