आप भी उठाएं IPL 2024 के मैचों का आनंद, Jio लेकर आया शानदार ऑफर

Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 Mar, 2024 05:27 PM

reliance jio announces ipl 2024 offers for users

IPL 2024 शुरू हो चुका है। इस मौके पर रिलायंस जियो यूजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसे आईपीएल ऑफर 2024 कहा जा रहा है। कंपनी JioFiber और Jio AirFiber कस्टमर्स को 50 दिनों की मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवाएं दे रहा है। यह ऑफर मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के...

गैजेट डेस्क. IPL 2024 शुरू हो चुका है। इस मौके पर रिलायंस जियो यूजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसे आईपीएल ऑफर 2024 कहा जा रहा है। कंपनी JioFiber और Jio AirFiber कस्टमर्स को 50 दिनों की मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवाएं दे रहा है। यह ऑफर मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए है। इन बातों का रखना होगा ध्यान...

जियो आईपीएल ऑफर 2024 के बेनिफिट्स

PunjabKesari

रिलायंस जियो JioFiber और Jio AirFiber कस्टमर्स को 50 दिनों की मुफ्त सेवाएं दे रहा है। यह बेनिफिट्स आईपीएल सीजन ऑफर अवधि के दौरान 50-दिनों के डिस्काउंट वाउचर की मदद से मिलता है।
यह ऑफर मौजूदा और नए दोनों यूजर्स के लिए है और 30 अप्रैल 2024 तक एक्टिव रहेगा। 

अगर आप एक नए यूजर है तो आपके पास कम से कम 10 दिनों की नेटवर्क अवधि के साथ Jio True 5G एक्टिव सेवा होनी चाहिए।

इसके साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में Jio True 5G कनेक्शन के साथ JioFiber / AirFiber कनेक्शन को एक्टिव करना होगा।

यह ऑफर JioFiber या Jio AirFiber कनेक्शन के एक्टिवेशन के बाद हर Jio True 5G यूजर पर एक बार लागू होता है।

इसके अलावा JioFiber और JioAirFiber यूजर जो या तो बिल प्लान में बदलाव करते हैं, प्रीपेड से पोस्टपेड माइग्रेशन करते हैं। यहां 12 महीने का अग्रिम भुगतान करते हैं, वे इस ऑफर के लिए पात्र हो जाते हैं।

JioFiber या Jio AirFiber कनेक्शन इंस्टॉल और एक्टिव होने के बाद 50 दिन का मुफ्त डिस्काउंट वाउचर 7 दिनों के भीतर यूजर के My Jio खाते में जोड़ दिया जाएगा।

कस्टमर्स रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड से 50 दिन का डिस्काउंट वाउचर पा सकते हैं।

वाउचर को उसकी आखरी तिथि से पहले इस्तेमाल किया जा सकता है। वाउचर की वैलिडिटी क्रेडिट की तारीख से 2 वर्ष है।

आईपीएल 2024 वाउचर को कैसे करें रिडीम

PunjabKesari

सबसे पहले My Jio ऐप खोलें ।

फिर यह उसी खाते से लॉग इन है, जो Jio फाइबर या Jio AirFiber कनेक्शन से जुड़ा है।

अब वाउचर सेक्शन पर जाएं।

अब वाउचर ढूंढें और उसे क्लेम करें।

इसके बाद Jio Fibrer या Jio AirFiber कनेक्शन के लिए सक्रिय हो जाएगा।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!