Edited By Radhika,Updated: 09 Jul, 2024 01:03 PM
बीते दिनों जियो, एयरटेल के साथ अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल कंपनियों ने टैरिफ प्राइज़ को बढ़ा दिया है। ये नई कीमतें जुलाई से लागू हो गई हैं। इन प्लान्स की कीमतें बढ़ाने के बाद कंपनी ने कुछ नए प्लान भी अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं।
गैजेट डेस्क: बीते दिनों जियो, एयरटेल के साथ अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल कंपनियों ने टैरिफ प्राइज़ को बढ़ा दिया है। ये नई कीमतें जुलाई से लागू हो गई हैं। इन प्लान्स की कीमतें बढ़ाने के बाद कंपनी ने कुछ नए प्लान भी अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं।
इन नए प्लान्स की कीमत 51 रुपए, 101 रुपए और 151 रुपए बताई गई है। ये नए प्लान उन लोगों के लिए काफी अच्छे हैं जो केवल रिचार्ज प्लान ही चाहते हैं। साथ ही इन प्लान्स में आपको 5G डेटा भी मिलेगा। इन प्लान की वैलिडिटी एक्टिव प्लान की वैधता पर निर्भर करती है।
51 रुपये वाला प्लान-
यह प्लान मेन प्लान के साथ चलेगा। इसमें यूजर्स को डेली 3GB डेटा रोलओवर किया जाएगा। खास बात है कि डेटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 64Kbps मिलती है।
101 रुपए वाला पैक-
101 रुपए वाले प्लान में कुल 6 जीबी डेटा 4जी स्पीड के साथ मिलेगा। ये प्लान भी मेन प्लान के साथ ही एक्टिव रहेगा।
151 रुपये वाला पैक-
151 रुपये खर्च करने पर यूजर्स को 9 जीबी 4G डेटा मिलेगा।
इनको मिलेगा अनलिमिडेट डेटा का फायदा-
प्लान में कीमत बढ़ोतरी के साथ- साथ रिलायंस जियो ने 5G डेटा यूज़ करने के नियमों को भी बदल दिया है। अब अनलिमिटेड डेटा का फायदा उन्हें मिलेगा, जिनके मुख्य प्लान में 2GB डेटा या उससे अधिक डेटा मिलता है।