Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Jan, 2025 12:47 PM
Reliance Jio ने अपनी नई 5.5G सर्विस को पेश कर दिया है, जो 5G नेटवर्क का एक उन्नत संस्करण है। इस सर्विस को 5G Advance भी कहा जाता है और इसका उद्देश्य यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी, तेज इंटरनेट स्पीड, और कम लेटेंसी प्रदान करना है। जियो 5.5G का...
नेशनल डेस्क: Reliance Jio ने अपनी नई 5.5G सर्विस को पेश कर दिया है, जो 5G नेटवर्क का एक उन्नत संस्करण है। इस सर्विस को 5G Advance भी कहा जाता है और इसका उद्देश्य यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी, तेज इंटरनेट स्पीड, और कम लेटेंसी प्रदान करना है। जियो 5.5G का वादा है कि इसके तहत यूजर्स को 1Gbps से भी ज्यादा की स्पीड मिलेगी, जो कि मौजूदा 5G नेटवर्क से कहीं अधिक होगी।
5.5G नेटवर्क, मौजूदा 5G नेटवर्क का एडवांस वर्जन है, जो मल्टी कैरियर एग्रीगेशन तकनीक का उपयोग करता है। इसके माध्यम से यूजर्स को 10Gbps तक की डाउनलिंक स्पीड और 1Gbps की अपलिंक स्पीड मिल सकती है। यह सेवा खासतौर पर उन क्षेत्रों में लाभकारी होगी जहां नेटवर्क कंजेशन अधिक होता है। जियो ने इस नई सर्विस को भारत में पेश किया है और यह सर्विस अब तक किसी भी अन्य नेटवर्क प्रोवाइडर द्वारा पेश नहीं की गई है।
जियो 5.5G का उपयोग पर्सनल और इंडस्ट्रियल दोनों ही क्षेत्रों में किया जा सकेगा, जिससे यूजर्स को तेज और निर्बाध नेटवर्क अनुभव मिलेगा। यह टेक्नोलॉजी मल्टी सेल कनेक्टिविटी के साथ आती है, जिससे यूजर्स को विभिन्न टॉवर से कनेक्ट होने की सुविधा मिलती है, जिससे नेटवर्क कवरेज और स्पीड में वृद्धि होती है।
इस नई सेवा का लाभ उठाने के लिए अधिकांश स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क स्वचालित रूप से एक्टिवेट हो जाता है, लेकिन यदि आपको मैन्युअल रूप से इसे एक्टिवेट करना है तो आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर Preferred Network Type में 5G को चुनना होगा।