Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Feb, 2025 04:55 PM
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भरवारा इलाके में रविवार को धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा हंगामा हुआ। लोगों का आरोप था कि एक घर में चर्च बनाकर हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। इस बात की जानकारी मिलते ही इलाके में हंगामा शुरू हो गया और...
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भरवारा इलाके में रविवार को धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा हंगामा हुआ। लोगों का आरोप था कि एक घर में चर्च बनाकर हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। इस बात की जानकारी मिलते ही इलाके में हंगामा शुरू हो गया और नारेबाजी होने लगी। मामला बढ़ते देख पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया।
चर्च में हर रविवार होती थी बैठक
एडीसीपी ईस्ट पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चर्च में 30 से 40 लोग मौजूद थे, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हर रविवार को यहां 150-200 लोग इकट्ठा होते हैं और घंटों तक प्रार्थना सभा चलती है। साथ ही आरोप लगाया कि धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को लालच दिया जाता था।
चर्च नहीं था रजिस्टर्ड
लोगों का कहना है कि यह चर्च रजिस्टर्ड नहीं था और कई सालों से इसे घर के अंदर गुप्त रूप से चलाया जा रहा था। आरोप है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को यहां लाया जाता था और धर्म परिवर्तन करवाया जाता था।
इलाके में तनाव, कार्रवाई की मांग
पुलिस ने चर्च में मौजूद सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? कुछ लोगों ने घर तोड़ने की चेतावनी भी दी और कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे खुद कोई कदम उठाएंगे।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। पिछले साल अक्टूबर में मेरठ के कंकरखेड़ा में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक पादरी पर 300 हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा था। उस मामले में पुलिस ने पादरी को गिरफ्तार किया था।