Edited By rajesh kumar,Updated: 20 Dec, 2024 06:30 PM
जयपुर अग्निकांड में घटनास्थल से कई दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक मृत ड्राइवर के अवशेष केवल पोटली में बंद करके एंबुलेंस में रखे गए थे। इसके बाद शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया।
नेशनल डेस्क: जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार सुबह एक भीषण आग हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 42 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटनास्थल से कई दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक मृत ड्राइवर के अवशेष केवल पोटली में बंद करके एंबुलेंस में रखे गए थे। इसके बाद शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया।
कैसे हुआ हादसा?
यह अग्निकांड सुबह करीब 5:45 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, एक LPG (तरल पेट्रोलियम गैस) से भरा टैंकर अजमेर की दिशा से जयपुर आ रहा था। भांकरोटा में DPS स्कूल के पास यह टैंकर यू-टर्न ले रहा था, तभी जयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने टैंकर के गैस नोजल को टक्कर मार दी। इससे गैस का रिसाव हुआ और 18 टन गैस हवा में फैल गई। यह गैस 200 मीटर के दायरे में फैलकर एक गैस चैंबर जैसा माहौल बना गई।
जोरदार धमाका हुआ, 40 गाड़ियों चपेट में आईं
कुछ ही सेकेंड्स में टैंकर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आग और धुंआ चारों ओर फैल गया। इसके बाद आग ने आसपास खड़ी करीब 40 गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें कार, बस, ट्रक, बाइक, पिकअप वैन और अन्य गाड़ियां शामिल थीं। यह हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोग भागने का भी कोई अवसर नहीं पा सके। हादसे के कारण एक स्लीपर बस और हाईवे के पास स्थित एक पाइप फैक्ट्री भी जलकर राख हो गई।
6 लोग वेंटिलेटर पर, 15 लोग गंभीर रूप से झुलसे
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक, डॉक्टर सुशील भाटी ने बताया कि शुरुआत में कुछ ही मरीज आए थे, लेकिन उसके बाद बड़ी संख्या में घायल लोगों को अस्पताल लाया गया। उन्होंने कहा कि अब तक 42 लोग अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं, जिनमें से 10 से 12 लोग 60 प्रतिशत से ज्यादा जल चुके हैं। 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं। अस्पताल में भर्ती 9 लोगों की मौत हो चुकी है। डॉ. दीपक माहेश्वरी, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि 43 लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से 15 लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं।
मुआवजे का एलान
इस दर्दनाक हादसे के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि वे समय पर और अच्छे से इलाज प्राप्त कर सकें। यह हादसा एक जख्म की तरह है, जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है।