Edited By Archna Sethi,Updated: 28 Mar, 2025 07:32 PM
पंजाब विधान सभा में विभिन्न कमेटियों की रिपोर्टें पेश
चंडीगढ़, 28 मार्च (अर्चना सेठी) पंजाब विधान सभा के बजट सत्र के दौरान आज विभिन्न कमेटियों की रिपोर्टें पेश की गईं। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और पिछड़ी श्रेणियों के कल्याण संबंधी समिति की 49वीं रिपोर्ट समिति के सभापति विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर ने पेश की।
सरकारी आश्वासनों संबंधी कमेटी की 53वीं रिपोर्ट कमेटी के सभापति विधायक दविंदरजीत सिंह लाड़ी ढोस ,अधीन विधान कमेटी की 46वीं रिपोर्ट कमेटी के सभापति विधायक अमरपाल सिंह एवं प्रश्न एवं संदर्भ कमेटी की 17वीं रिपोर्ट समिति के सभापति विधायक जगरूप सिंह गिल ने पेश की।
इसी प्रकार, कृषि एवं इससे जुड़ी गतिविधियों संबंधी कमेटी की तीसरी रिपोर्ट कमेटी के सभापति विधायक सरवन सिंह धुंन ने प्रस्तुत की, जबकि याचिका कमेटी की पहली रिपोर्ट कमेटी के सभापति विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर ने पेश की।