Republic Day 2025: जानिए कहां और कैसे खरीदें परेड और बीटिंग रिट्रीट के टिकट

Edited By Parminder Kaur,Updated: 03 Jan, 2025 03:53 PM

republic day 2025 know where and how to buy parade and beating retreat tickets

भारत 26 जनवरी 2024 को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। यह दिन भारतीय संविधान को अपनाने की याद दिलाता है, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसी दिन भारत ने गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 को हटाकर अपने नए संविधान को लागू किया और एक...

नेशनल डेस्क. भारत 26 जनवरी 2024 को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। यह दिन भारतीय संविधान को अपनाने की याद दिलाता है, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसी दिन भारत ने गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 को हटाकर अपने नए संविधान को लागू किया और एक गणराज्य के रूप में दुनिया के सामने आया।

कहां और कैसे खरीदें गणतंत्र दिवस परेड के टिकट 

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने 1 जनवरी को एक नोटिस जारी किया, जिसमें गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट खरीदने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग 

टिकट खरीदने के लिए आधिकारिक सरकारी पोर्टल aamantran.mod.gov.in पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। मोबाइल ऐप 'Aamantran' को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं।

ऑफलाइन टिकट बुकिंग 

ऑफलाइन टिकट 5 स्थानों पर उपलब्ध हैं, जिसमें सेना भवन (गेट नंबर 2), शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास), जंतर मंतर (मुख्य द्वार के पास), प्रगति मैदान (गेट नंबर 1) और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 7 और 8) का नाम शामिल है। टिकट खरीदते समय ओरिजिनल फोटो आईडी कार्ड (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी आईडी) दिखाना अनिवार्य होगा। यह आईडी कार्ड परेड या रिहर्सल देखने के दौरान भी साथ रखना होगा।

टिकट की कीमत और समय 

गणतंत्र दिवस परेड के टिकट की कीमत ₹100 और ₹20 रखी गई है। वहीं टिकट 2 जनवरी से 11 जनवरी तक उपलब्ध रहेंगे। टिकट बुकिंग सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी और हर दिन का कोटा खत्म होने तक जारी रहेगी।

कैसे खरीदें बीटिंग रिट्रीट के टिकट 

गणतंत्र दिवस समारोह का समापन बीटिंग रिट्रीट के साथ होता है। इसकी रिहर्सल और मुख्य कार्यक्रम के लिए टिकट खरीदने की प्रक्रिया इस प्रकार है...

टिकट की कीमत और तारीखें 

28 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए टिकट की कीमत ₹20 है।

29 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम के लिए टिकट की कीमत ₹100 है।

कहां मिलेंगे टिकट 

ये टिकट भी उपरोक्त 5 स्थानों (सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, प्रगति मैदान और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन) पर उपलब्ध होंगे।

गणतंत्र दिवस के समारोह की खास बातें

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ समारोह की शुरुआत होगी।

परेड में भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना, और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां मार्च करेंगी।

राजपथ (कर्तव्य पथ) पर झांकियों के माध्यम से भारत की संस्कृति, विरासत और उपलब्धियों को दिखाया जाएगा।

वायुसेना का हवाई प्रदर्शन इस समारोह का मुख्य आकर्षण रहेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!