Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 26 Jan, 2025 10:56 AM
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में इस साल का गणतंत्र दिवस बेहद खास रहा। लाल चौक पर लोग देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए और पूरी गली देशभक्ति के गानों से गूंज उठी। यहां लोगों ने जमकर डांस किया और अपनी खुशियां मनाईं।
नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में इस साल का गणतंत्र दिवस बेहद खास रहा। लाल चौक पर लोग देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए और पूरी गली देशभक्ति के गानों से गूंज उठी। यहां लोगों ने जमकर डांस किया और अपनी खुशियां मनाईं। इस दिलचस्प घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग उत्साह से थिरकते दिख रहे हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह दृश्य निश्चित रूप से देशभर में जोश और गर्व का प्रतीक बन गया है।
गणतंत्र दिवस की खुशी में रंगी श्रीनगर की सड़कों
श्रीनगर के लाल चौक में गणतंत्र दिवस के मौके पर शहरवासी बहुत उत्साहित थे। देशभक्ति के गानों पर नाचते हुए उन्होंने इस दिन को खास बनाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं और झूमते हुए अपनी आज़ादी और भारतीयता का उत्सव मना रहे हैं। इस प्रकार का उत्साह जम्मू कश्मीर के लोगों के दिलों में गणतंत्र दिवस के प्रति गहरी श्रद्धा और प्रेम को दर्शाता है।
सीएम उमर अब्दुल्ला की गणतंत्र दिवस पर बधाई
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस दिन को विशेष रूप से याद करते हुए ट्वीट किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। गणतंत्र के संस्थापकों द्वारा हमें सौंपा गया संविधान हमारा मार्गदर्शक बना रहे और हममें से जिन लोगों ने इसकी रक्षा करने की शपथ ली है, वे हमेशा अपनी शपथ पर खरे उतरें।”
गणतंत्र दिवस के जोश में देशभर के लोग
देशभर में गणतंत्र दिवस के जश्न की कोई कमी नहीं थी। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भी भव्य समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस साल के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो थे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, और भारत के संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने की कामना की।
पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, "हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो। यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है।"