mahakumb

पंजाब को औद्योगिक विकास में अग्रणी बनाने का संकल्प

Edited By Archna Sethi,Updated: 25 Feb, 2025 08:25 PM

resolve to make punjab a leader in industrial development

पंजाब को औद्योगिक विकास में अग्रणी बनाने का संकल्प


चंडीगढ़, 25 फरवरी-(अर्चना सेठी) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज उद्योगपतियों और व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की। उद्योगपतियों और व्यापारियों ने कहा कि मौजूदा सरकार के दौरान राज्य में औद्योगिक विकास में तेजी से वृद्धि हुई है और राज्य सरकार उन्हें पूर्ण समर्थन दे रही है। इस मौके पर उन्होंने दुःख जताते हुए कहा कि पंजाब भौगोलिक रूप से जमीनी सीमाओं से जुड़ा राज्य है और किसान आंदोलन के कारण शंभू बार्डर पर यातायात ठप्प होने से व्यापारिक गतिविधियां बहुत प्रभावित हो रही हैं। प्रतिनिधिमंडल ने इस मार्ग से यातायात खोलने के लिए मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की ताकि व्यापार सुचारू रूप से चल सके।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगपतियों को पेश आ रही सभी समस्याओं का समाधान करके उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में उद्योग और व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योगों की सुविधा के लिए पहले ही कई पहल की हैं। उन्होंने कहा कि वह उद्योगपतियों को पेश आने वाले सभी मसलों को केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार से व्यक्तिगत रूप से उठाएंगे ताकि व्यापार करने में कोई परेशानी न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को सामुदायिक सौहार्द, शांति और सद्भावना वाले राज्य के रूप में जाना जाता है, जो मुख्य रूप से राज्य के समग्र विकास और खुशहाली का मुख्य आधार है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार के प्रयासों के चलते पिछले तीन वर्षों में अब तक राज्य में लगभग 94,000 करोड़ रुपए का निवेश आया है। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील, सनातन टेक्सटाइल और अन्य प्रमुख कंपनियां राज्य में निवेश करने के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि कंपनियां अपने कारोबार के विस्तार के लिए राज्य में उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, बिजली, कुशल मानव संसाधन और बेहतरीन औद्योगिक और कार्य संस्कृति वाले अनुकूल माहौल का अधिक से अधिक लाभ उठा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमियों को राज्य में निवेश करके बहुत लाभ हो रहा है, जो देश के औद्योगिक केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए नए सुझावों और विचारों पर गौर करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए उनकी मदद करेगी।
शिष्टमंडल में फोकल प्वाइंट एसोसिएशन जालंधर के प्रधान गुरशरण सिंह,उद्योगपति शरद अग्रवाल, तुषार जैन, नितिन कपूर,सुविंदर पाल सिंह, विनीत महाजन, सुगम जैन, रोमी और अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर पंजाब हैरिटेज एवं प्रमोशन बोर्ड के सलाहकार दीपक बाली एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!