गजब! ओडिशा में खुला हाथियों के लिए रेस्टोरेंट, लाजवाब ब्रेकफास्ट और लंच

Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Jul, 2024 04:55 PM

restaurant opened for elephants in odisha

वन अधिकारी सौम्य रंजन बेउरा ने बताया कि हाथियों के प्रभावी प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र ने प्रत्येक हाथी के लिए रेस्तरां समेत कई विशेष सुविधाएं स्थापित की हैं। उन्होंने बताया कि दिन की शुरुआत सैर और हल्के व्यायाम से होती है, जिसके बाद...

नेशनल डेस्क: ओडिशा के वन विभाग ने चंदका वन्यजीव प्रभाग के कुमार खूंटी में स्थित कुमकी हाथी प्रशिक्षण केंद्र में हाथियों के लिए कई सुविधाएं प्रदान की हैं। जिनमें रसोई, रेस्तरां, रैन बसेरा, स्नान क्षेत्र और खेल का मैदान शामिल हैं। इस साल छह मार्च को खोले गए केंद्र में फिलहाल मामा, चंदू, उमा, कार्तिक, मास्टर जागा और शंकर नामक छह हाथी हैं।

13 महावत कर रहे हाथियों की देखभाल
ओडिशा और असम के 13 महावत इन हाथियों की देखभाल कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि अपने झुंड से अलग हुए इन हाथियों को मानव बस्तियों से जंगली झुंडों को दूर भगाकर मानव-हाथी संघर्ष रोकने में सहायता करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चंदका वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) शरत चंद्र बहेरा के अनुसार, ये हाथी सिमिलिपाल और कपिलास समेत ओडिशा के विभिन्न वन क्षेत्रों से लाए गए हैं।

'हाथियों के दिन की शुरुआत सैर और हल्के व्यायाम से होती है...'
चंदका वन्यजीव प्रभाग के वन अधिकारी सौम्य रंजन बेउरा ने बताया कि हाथियों के प्रभावी प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र ने प्रत्येक हाथी के लिए रेस्तरां समेत कई विशेष सुविधाएं स्थापित की हैं। उन्होंने बताया कि दिन की शुरुआत सैर और हल्के व्यायाम से होती है, जिसके बाद सुबह 8:30 बजे केले, नारियल, गाजर, गन्ना और तरबूज का नाश्ता होता है। उन्होंने कहा कि नाश्ते के बाद हाथी दोपहर के खाने तक प्रशिक्षण गतिविधियों में जुट जाते हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!