Edited By Archna Sethi,Updated: 12 Mar, 2025 07:54 PM

नई बसों की खरीद संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित
चंडीगढ़, 12 मार्च (अर्चना सेठी) पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विभागीय अधिकारियों को राज्य के प्रत्येक रूट पर सरकारी बस सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आज यहां पंजाब रोडवेज/पनबस, पी.आर.टी.सी. और स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर कार्यालय के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए लालजीत सिंह भुल्लर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नई बसों की खरीद प्रक्रिया को तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए और सरकारी राजस्व में वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
भुल्लर ने दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर केवल बी.एस.-6 बसों के संचालन संबंधी दिशा-निर्देशों के तहत नई बी.एस.-6 बसों की खरीद के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी आदेश दिए। इसके अलावा, उन्होंने नई बसों की खरीद प्रक्रिया के टेंडर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने राज्य के बस अड्डों की देखभाल और स्वच्छता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि विभाग द्वारा संचालित जन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा सेवा वितरण को समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान पी.आर.टी.सी. के वाइस चेयरमैन बलविंदर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) डी.के. तिवाड़ी, एस.टी.सी. जसप्रीत सिंह, एम.डी. पनबस राजीव कुमार गुप्ता सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।