Sushant Singh Rajput Case Closure Report: सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट, जानें पूरा मामला

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 23 Mar, 2025 07:02 AM

rhea chakraborty gets clean chit in sushant singh rajput case

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी जांच पूरी कर ली है और मुंबई की अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दी गई है।

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी जांच पूरी कर ली है और मुंबई की अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दी गई है। CBI ने बताया कि जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे यह साबित हो कि रिया या उनके परिवार ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था CBI ने करीब पांच साल की लंबी जांच के बाद निष्कर्ष निकाला कि यह मामला आत्महत्या का है, न कि हत्या का। रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत की मौत दम घुटने से हुई थी, जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच में भी साफ हो चुका है।

रिया चक्रवर्ती को मिली राहत

सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें सुशांत को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का दावा किया गया था। हालांकि, CBI की जांच में रिया के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला। इसी आधार पर उन्हें और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई है।

दो मामलों में क्लोजर रिपोर्ट

CBI ने दो मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दायर की है। पहला मामला सुशांत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर पर आधारित था, जिसमें आर्थिक शोषण और मानसिक उत्पीड़न के आरोप थे। दूसरा मामला रिया चक्रवर्ती द्वारा सुशांत के परिवार के खिलाफ लगाए गए आरोपों से संबंधित था। दोनों ही मामलों में जांच एजेंसी ने सबूतों के अभाव में क्लोजर रिपोर्ट दायर की है।

चार साल की जांच के बाद क्लोजर

CBI को इस केस की जिम्मेदारी अगस्त 2020 में सौंपी गई थी। चार साल से ज्यादा समय तक चली जांच में एजेंसी ने सैकड़ों गवाहों से पूछताछ की, फॉरेंसिक रिपोर्ट की समीक्षा की और घटनास्थल का दोबारा निरीक्षण किया। सभी तथ्यों और सबूतों की गहन जांच के बाद CBI ने निष्कर्ष निकाला कि यह आत्महत्या का मामला है।

सुशांत सिंह राजपूत की यादें

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'काई पो चे', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'छिछोरे' और 'दिल बेचारा' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया। 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में उनकी मौत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!