Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 02 Apr, 2025 06:44 PM
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से कोसों दूर नजर आ रहे हैं। अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में वह केवल 29 रन ही बना सके हैं। इसी फॉर्म को वापस पाने के लिए वह मुंबई इंडियंस (एमआई) के...
नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से कोसों दूर नजर आ रहे हैं। अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में वह केवल 29 रन ही बना सके हैं। इसी फॉर्म को वापस पाने के लिए वह मुंबई इंडियंस (एमआई) के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, जहां उन्होंने टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से एक खास डिमांड रखी।
रोहित शर्मा से मांगा बल्ला
मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रिंकू सिंह मुंबई के ड्रेसिंग रूम में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में एमआई के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा माजाकिया अंदाज में कहते हैं, "देखो, खुद के नाम पर इतना अच्छा बैट आया है, लेकिन फिर भी रोहित भैया से बैट मांगने आ गए।" रिंकू की इस खास मांग को रोहित शर्मा ने पूरा किया और उन्हें अपना बल्ला गिफ्ट कर दिया।
पहले भी विराट से मांग चुके हैं बैट
यह पहली बार नहीं है जब रिंकू सिंह किसी दिग्गज खिलाड़ी से बैट मांगते नजर आए हों। इससे पहले वह विराट कोहली से भी उनका बल्ला मांग चुके हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। रिंकू का इस तरह बैट मांगना दर्शाता है कि वह दिग्गज खिलाड़ियों के अनुभव से सीखने की कोशिश कर रहे हैं।