mahakumb

दिल्ली में ऋषि सुनक का ‘जय श्री राम’ के साथ स्वागत, जवाब में क्या बोले ब्रिटिश PM

Edited By Yaspal,Updated: 08 Sep, 2023 10:12 PM

rishi sunak was welcomed with jai shri ram in delhi

भारत में आयोजित हो रहे G20 समिट के लिए विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है। अब तक एक दर्जन से अधिक विदेशी मेहमान नई दिल्ली पहुंच चुके हैं

नेशनल डेस्कः भारत में आयोजित हो रहे G20 समिट के लिए विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है। अब तक एक दर्जन से अधिक विदेशी मेहमान नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक चर्चा का विषय बने हुए हैं। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने उनका स्वागत किया। स्वागत के दौरान चौबे मे जय श्री राम कहकर उनकी आगवानी की। बदले में ऋषि सुनक ने भी अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा- जय सियाराम! सुनक के साथ में उनकी पत्नी अक्षिता मुर्ति भी भारत दौरे पर पहुंची हैं। सुनक ब्रिटिश उच्चायुक्त भी पहुंचे। यहां उन्होंने उच्चायुक्त में कार्यरत कर्मियों से मुलाकात की। 
PunjabKesari
चौबे ने सुनक को बताया कि वह बक्सर से सांसद हैं, जो कि धार्मिक महत्व का एक प्राचीन शहर है और माना जाता है कि यह वह स्थान है जहां भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण ने महर्षि विश्वामित्र से शिक्षा दीक्षा ली थी।'' ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री सुनक ने अक्सर अपनी हिंदू जड़ों का उल्लेख किया है और कहा है कि उन्हें इस पर गर्व है।

सुनक ने भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गाथा को उत्सुकता से सुना।'' मंत्री ने सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का भी भारत के दामाद और बेटी के रूप में स्वागत किया। अक्षता मूर्ति इंफोसिस के सह-संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति की बेटी हैं। चौबे ने उनसे कहा, ‘‘भारत आपके पूर्वजों की भूमि है। आपके आगमन पर हर कोई उत्साहित है।'' मंत्री ने सुनक को रुद्राक्ष, भगवद्गीता और हनुमान चालीसा उपहार में दी।
PunjabKesari
नई दिल्ली पहुंचने के बाद सुनक ने कहा कि वह हममें से प्रत्येक पर प्रभाव डालने वाली कुछ चुनौतियों का समाधान करने के लिए वैश्विक नेताओं के साथ मिलकर काम करेंगे। पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ सुनक का हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस और वरिष्ठ राजनयिकों ने स्वागत किया। सुनक ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचा हूं। मैं कुछ ऐसी चुनौतियों का समाधान करने के लिए वैश्विक नेताओं से मिल रहा हूं, जो हममें से प्रत्येक पर प्रभाव डालती हैं। केवल मिलकर ही हम इस कार्य को पूरा कर सकते हैं।'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुनक का स्वागत किया और कहा कि वह एक सार्थक शिखर सम्मेलन की आशा कर रहे हैं। 
PunjabKesari
मैंने रक्षाबंधन भी मनाया
सुनक ने कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है और हिंदू धर्म में मेरा पालन-पोषण हुआ। अगले कुछ दिनों तक यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा। हमारे पास अभी रक्षा बंधन था, इसलिए मेरी बहन और मेरे चचेरे भाइयों से मेरी सभी राखियाँ हैं, और मेरे पास दूसरे दिन ठीक से जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था। मैंने कहा, अगर हम इस बार किसी मंदिर में जाएं तो मैं इसकी भरपाई कर सकता हूँ। लेकिन यह कुछ ऐसा है जो मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है जो अपने जीवन में आस्था रखता है, खासकर जब आपके पास मेरी तरह तनावपूर्ण नौकरियां हों। आपको लचीलापन देने के लिए, आपको ताकत देने के लिए विश्वास का होना महत्वपूर्ण है।
PunjabKesari
ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि भारत आकर बेहद खुशी हुई है। भारत में शानदार स्वागत हुआ। मेरे मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बेहद सम्मान है। उन्होंने कहा कि G20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता रही है। इसकी मेजबानी के लिए भारत सही समय पर सही देश है। मुझे लगता है कि कुछ दिनों तक हम बहुत अच्छे विचार-विमर्श करेंगे और निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी और मैं दोनों हमारे दोनों देशों के बीच एक व्यापक और महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते को संपन्न होते देखना चाहते हैं...व्यापार सौदों में हमेशा समय लगता है, उन्हें दोनों देशों के लिए काम करने की आवश्यकता होती है। हालाँकि हमने काफी प्रगति की है लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत बाकी है।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!