Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Mar, 2025 04:10 PM

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दुर्ग-राजनांदगांव बाईपास मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना उस समय घटी जब ये सभी पार्टी कार्य से...
नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दुर्ग-राजनांदगांव बाईपास मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना उस समय घटी जब ये सभी पार्टी कार्य से वापस दुर्ग लौट रहे थे। हादसे के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक शराब की बोतल को झाड़ियों में फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पार्टी कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी लोग
जानकारी के मुताबिक, स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक और तीन युवक राजनांदगांव से दुर्ग लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार का दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा इतना गंभीर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, और उनका इलाज जारी है।
पहले युवती की मौत की खबर आई थी
इस हादसे के बाद, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी कि ऋचा कौशिक की मौत हो गई है, लेकिन कुछ समय बाद जब यह स्पष्ट हुआ कि वह अभी जीवित हैं, तो पोस्ट डिलीट कर दी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋचा का ब्रेन डेड होने की सूचना है, लेकिन उनका दिल अभी भी धड़क रहा है।
घटनास्थल पर सामने आया एक VIDEO
घटनास्थल पर एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक कार से निकलते हुए शराब की बोतल को झाड़ियों में फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है। इस युवक के बारे में यह स्पष्ट नहीं है कि वह घायलों में से एक है या नहीं, लेकिन पुलिस इस वीडियो को भी जांच में शामिल कर रही है।
पुलिस ने जांच शुरू की
यह हादसा दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्दी ही मामले का हल निकाला जाएगा।