Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Dec, 2023 03:57 PM
अकसर रोड साइड भिखारियों को देख हर किसी को उनपर दया आ जाती है ऐसे में जो जितना समर्थ होता वह उतना भिखारी को दे देता है। लेकिन हाल ही में कई खबरें सामने आई जिसमें कई भिखारी भीख-भीख मांग कर ही लखपति बन गए वहीं अब एक बार फिर से गुजरात के वलसाड में एक...
अहमदाबाद: अकसर रोड साइड भिखारियों को देख हर किसी को उनपर दया आ जाती है ऐसे में जो जितना समर्थ होता वह उतना भिखारी को दे देता है। लेकिन हाल ही में कई खबरें सामने आई जिसमें कई भिखारी भीख-भीख मांग कर ही लखपति बन गए वहीं अब एक बार फिर से गुजरात के वलसाड में एक भिखारी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई।
50 वर्षीय भिखारी कहे जाने वाले एक व्यक्ति को रविवार को जब वलसाड सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उसके पास 1.14 लाख रुपये की नकदी मिली लेकिन कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। हैरानी वाली बात यह है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण भूख बताया गया।
वलसाड पुलिस के अनुसार, रविवार को एक दुकानदार ने इमरजेंसी नंबर 108 पर डायल किया। उन्होंने कहा, एक भिखारी पिछले कुछ दिनों से गांधी पुस्तकालय के पास सड़क किनारे उसी स्थान पर पड़ा हुआ था। दुकानदार ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत बिगड़ती दिख रही जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बुजुर्ग व्यक्ति से बात की और उसे फौरन इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। टीम ने कहा जब हम उसे सिविल अस्पताल ले गए तो 1.14 लाख रुपये की नकदी मिली। नकदी में 500 रुपये के 38 नोट, 200 रुपये के 83 नोट, 100 रुपये के 537 नोट और 20 और 10 रुपये के अन्य नोट शामिल हैं। जिसे चिकित्सा अधिकारी के सामने वलसाड शहर पुलिस को नकदी सौंप दी।
वलसाड सिविल अस्पताल के डॉ. कृष्णा पटेल ने जानकारी देते हुए कहा इलाज शुरू करने के दौरान एक घंटे बाद उसकी मौत हो गयी. पिछले कुछ दिनों से उन्होंने कुछ भी नहीं खाया था।