रॉबर्ट वाड्रा ने बताया आखिर राहुल गांधी महाकुंभ क्यों नहीं गए ?

Edited By Radhika,Updated: 31 Mar, 2025 06:01 PM

robert vadra told why rahul gandhi did not go to maha kumbh

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी के सांसद राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में न जाने के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि उनका परिवार धार्मिक आयोजनों में सार्वजनिक प्रदर्शन न...

नेशनल डेस्क :  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी के सांसद राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में न जाने के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि उनका परिवार धार्मिक आयोजनों में सार्वजनिक प्रदर्शन न करते हुए काफी शांतिमय ढंग से धर्म का पालन करता है।  

धार्मिक प्रदर्शन के खिलाफ हैं रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने स्पष्ट रूप से कहा, "अगर हम महाकुंभ में जाते हैं तो वीआईपी व्यवस्था के कारण व्यवधान उत्पन्न हो सकता है और तीर्थयात्रियों को असुविधा हो सकती है। हम सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए कुछ नहीं करते हैं। हमें यह दिखाने की ज़रूरत नहीं है कि हम कितने धर्मनिरपेक्ष हैं।"

PunjabKesari

राहुल गांधी पर विपक्षी आरोप
जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ 45 दिनों तक चला। इसमें तकरीबन 66 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान पीएम मोदी, राष्ट्रपति दौपदी मूर्मु व अन्य कई बड़े नेता भी शामिल हुए। विपक्षी दलों ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने इस धार्मिक आयोजन में भाग नहीं लिया।

बीजेपी के अमित मालवीय ने कहा, "देश और दुनिया के कोने-कोने से 66 करोड़ लोग महाकुंभ में आस्था के साथ शामिल हुए, लेकिन राहुल गांधी इस आयोजन में नहीं गए।" इसी के साथ उन्होंने कहा कि महांकुंभ जाना किसी का भी पर्सनल फैसला हो सकता है।  

PunjabKesari

राहुल गांधी पर आलोचनाएं-
अमित मालवीय ने राहुल गांधी के मंदिरों में जाने को लेकर भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और सोनिया गांधी चुनाव से पहले मंदिरों में जाते हैं, लेकिन अब यह दिखावा बंद कर देना चाहिए। उनका कहना था कि राहुल गांधी ने अयोध्या में राम लला मंदिर का दौरा भी नहीं किया, जो कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद बना था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!