mahakumb

पिता का हाथ छूटा, फिर नीचे गिरी और बेटी के सिर में घुस गई रॉड... दिल्ली भगदड़ में रिया की दर्दनाक मौत

Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Feb, 2025 07:46 PM

rod entered daughter s head riya died painful death delhi stampede

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें सागरपुर की 7 साल की बच्ची रिया भी शामिल है। रिया के पिता ओपिल सिंह ने भावुक होकर उस दर्दनाक घटना के बारे में बताया, जब उन्होंने अपनी बेटी को खो दिया।

नेशनल डेस्क: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें सागरपुर की 7 साल की बच्ची रिया भी शामिल है। रिया के पिता ओपिल सिंह ने भावुक होकर उस दर्दनाक घटना के बारे में बताया, जब उन्होंने अपनी बेटी को खो दिया। उन्होंने बताया कि जब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई, तो वह प्रयागराज जाने वाली ट्रेन छोड़कर घर लौटने के लिए पुल की सीढ़ी पर चढ़ने लगे। इसी दौरान, सैकड़ों लोग सामान फेंकते हुए भाग रहे थे।

यह भी पढ़ें: 
भगदड़ में मेरी मां की मौत हो गई... भगदड़ के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आंखों-देखी दास्तां


हाथ छूटा और बेटी के सिर में रॉड घुस गई
ओपिल सिंह ने कहा कि अचानक उनकी बेटी रिया का हाथ छूट गया और वह सीढ़ी के पास वाले खाली हिस्से में गिर गईं। वहां भगदड़ और दबाव के कारण एक लोहे का रॉड उसकी सिर में घुस गया। इसके बाद, ओपिल सिंह अपनी बेटी को अस्पताल ले जाने के लिए इधर-उधर दौड़ते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

सदमें में पूरा परिवार 
लगभग आधे घंटे बाद ओपिल सिंह अपनी घायल बेटी को अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। रिया ओपिल सिंह की छोटी बेटी थी और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। रिया की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

हजारों की भीड़ गुजर रही थी
ओपिल सिंह ने कहा कि जब प्लेटफार्म पर भीड़ ज्यादा हो गई, तो वे वापस घर जाने के लिए सीढ़ी चढ़ने लगे। वे कुछ ही सीढ़ियां चढ़े थे, तभी हजारों की भीड़ सामान फेंकते हुए उनके पास से गुजर रही थी और उनकी बेटी किनारे में चली गई, जहां रॉड उसके सिर में घुस गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!