Breaking




फाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया ‘साइलेंट हीरो’

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 10 Mar, 2025 12:51 PM

rohit sharma called this player a  silent hero

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर एक बार फिर से अपना दबदबा साबित किया है।

खेल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर एक बार फिर से अपना दबदबा साबित किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के एक खास खिलाड़ी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘साइलेंट हीरो’ बताया। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

श्रेयस अय्यर को बताया ‘साइलेंट हीरो’

मैच के बाद रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “अगर आप पूरे टूर्नामेंट को देखें तो श्रेयस अय्यर को भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने हर मैच में शानदार खेल दिखाया और मध्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में विकेट धीमा था, लेकिन उन्होंने बेहतरीन साझेदारी की। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने अहम योगदान दिया।”

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज बने अय्यर

श्रेयस अय्यर पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने पांच मैचों में कुल 241 रन बनाए, जिससे वे टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने उनसे ज्यादा 263 रन बनाए थे। फाइनल में भी उन्होंने 48 रनों की अहम पारी खेली, जिससे भारत की जीत की नींव रखी गई।

फाइनल में अहम साझेदारी निभाई

फाइनल मुकाबले में जब भारत ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे, तब श्रेयस अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ 61 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। उनकी यह साझेदारी भारत की जीत में निर्णायक साबित हुई। अय्यर ने धैर्य और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की और सुनिश्चित किया कि टीम लक्ष्य तक पहुंच सके।

‘जब मैं आउट हुआ तो…’ - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने बताया कि जब वह आउट हुए, तो टीम दबाव में थी। उन्होंने कहा, “हमने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे, और उस समय हमें एक ठोस साझेदारी की जरूरत थी। श्रेयस ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उन्होंने परिस्थितियों को समझकर धैर्यपूर्वक खेला, जो टीम के लिए बहुत अहम था।”

भारत की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीत

इस जीत के साथ भारत ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। इससे पहले 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता के रूप में और 2013 में एम. एस. धोनी की कप्तानी में भारत ने यह खिताब अपने नाम किया था। 2025 में रोहित शर्मा के नेतृत्व में यह खिताब जीतना भारतीय क्रिकेट के लिए एक और गौरवशाली पल साबित हुआ।

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!