Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 10 Mar, 2025 09:29 PM
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित की है जिसमें उसने विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बडा़ झटका दिया है, उन्हें उनके खराब परफार्मेंस की वजह से इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है, वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनके अच्छे परफार्मेंस...
खेल डेस्क: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित की है जिसमें उसने विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बडा़ झटका दिया है, उन्हें उनके खराब परफार्मेंस की वजह से इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है, वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनके अच्छे परफार्मेंस के कारण इस सूची में जगह दी गई है। बता दें भारतीय क्रिकेट टीम ने आठ महीने के भीतर लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, सबसे ज्यादा 6 को मिली जगह
आईसीसी द्वारा घोषित चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। कुल 11 खिलाड़ियों में से 6 भारतीय खिलाड़ी इस सूची में जगह बनाने में सफल रहे। भारत के विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और 12वें खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।
आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी टीम
आईसीसी द्वारा चुनी गई चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इस प्रकार है:
-
रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)
-
इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)
-
विराट कोहली (भारत)
-
श्रेयस अय्यर (भारत)
-
केएल राहुल (विकेटकीपर, भारत)
-
ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)
-
अजमातुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान)
-
मिचेल सैंटनर (कप्तान, न्यूजीलैंड)
-
मोहम्मद शमी (भारत)
-
मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)
-
वरुण चक्रवर्ती (भारत)
-
अक्षर पटेल (12वें खिलाड़ी, भारत)
रोहित को कप्तानी न मिलने पर फैंस में निराशा
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न केवल यह टूर्नामेंट जीता बल्कि पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। बावजूद इसके, उन्हें 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में कप्तानी नहीं दी गई, जिससे फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों में निराशा देखने को मिली। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने आईसीसी के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।
आईसीसी का पक्ष
आईसीसी ने इस फैसले को लेकर स्पष्ट किया कि कप्तानी का चुनाव केवल विजेता टीम के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं करता। मिचेल सैंटनर ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कप्तानी की और न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। यही वजह रही कि उन्हें इस टीम का कप्तान बनाया गया।
भारत की ऐतिहासिक जीत
भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, जबकि मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को मुश्किल में डाला।