Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Jan, 2023 11:57 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘‘रोजगार मेला' के तहत शुक्रवार को करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘‘रोजगार मेला'' के तहत शुक्रवार को करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि ‘रोजगार मेला' की निरंतर कवायद हमारी सरकार की पहचान बन गई है, यह दिखाती है कि हम जो संकल्प लेते हैं, उसे पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तंत्र में हमारा मंत्र यह होना चाहिए कि नागरिक हमेशा सही होता है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार में भर्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव किए गए, जिससे यह अधिक सुव्यवस्थित हो गई और पारदर्शिता भी बढ़ गई। पीएमओ ने कहा कि देश भर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर तैनाती दी जाएगी।
इस कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त कर्मी कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के बारे में अपने अनुभव भी साझा करेंगे। कर्मयोगी प्रारम्भ मॉडयूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए ऑनलाइन आरम्भिक पाठ्यक्रम है। इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता, कार्यस्थल पर नैतिकता, सत्यनिष्ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं।