Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Dec, 2024 06:08 PM
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं। यह ठंड से राहत तो देता है, लेकिन अगर इसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह खतरनाक साबित हो सकता है। हर साल रूम हीटर से जुड़े कई हादसे सामने आते हैं, जो इसे साइलेंट किलर बना देते...
नेशनल डेस्क : सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं। यह ठंड से राहत तो देता है, लेकिन अगर इसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह खतरनाक साबित हो सकता है। हर साल रूम हीटर से जुड़े कई हादसे सामने आते हैं, जो इसे साइलेंट किलर बना देते हैं। इसलिए रूम हीटर का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी रखना बेहद जरूरी है।
मेरठ में रूम हीटर से महिला की मौत
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक घटना हुई, जहां 86 वर्षीय महिला की मौत संदिग्ध हालात में हो गई। जांच में पता चला कि महिला ने रात को रूम हीटर चलाया था और कमरा पूरी तरह बंद कर लिया था। अनुमान है कि हीटर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस उनकी मौत का कारण बनी।
रूम हीटर इस्तेमाल में बरतें ये सावधानियां
कमरा न रखें बंद: रूम हीटर चलाते वक्त कमरे में वेंटिलेशन रखें। बंद कमरे में जहरीली गैस जमा हो सकती है।
हीटर को बेड या सोफे से दूर रखें: ज्वलनशील चीजों को हीटर से दूर रखें, वरना आग लगने का खतरा हो सकता है।
दीवार से दूरी रखें: हीटर को दीवार से सटाकर न रखें, इससे वह खराब हो सकता है और आग लगने का खतरा बढ़ सकता है।
पानी से दूर रखें: पानी के संपर्क में आने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है, इसलिए हीटर को सूखी जगह पर रखें।
बच्चों से दूर रखें: बच्चों को हीटर के पास न जाने दें, वे गलती से इसे छू सकते हैं।
हीटर को नियमित जांचें: तारों और आवाजों की जांच करें। अगर कोई दिक्कत हो तो तुरंत ठीक करवाएं।
सांस के मरीज रहें सावधान: अस्थमा या सांस की समस्या वाले लोग डॉक्टर से सलाह लेकर ही हीटर का इस्तेमाल करें।