Edited By Radhika,Updated: 14 Jan, 2025 12:44 PM
Google पर Mahakumbh 2025 सर्च करते ही अब होगी गुलाब के फूलों की बरसात होगी। इस सर्च पर आपको ये खास इफेक्ट देखने को मिलेगा। यह कीवर्ड-आधारित एनीमेशन होते हैं, जिन्हें खास कीवर्ड्स के लिए निर्धारित किया गया होता है।
नेशनल डेस्क : Google पर Mahakumbh 2025 सर्च करते ही अब होगी गुलाब के फूलों की बरसात होगी। इस सर्च पर आपको ये खास इफेक्ट देखने को मिलेगा। यह कीवर्ड-आधारित एनीमेशन होते हैं, जिन्हें खास कीवर्ड्स के लिए निर्धारित किया गया होता है। Mahakumbh 2025 गूगल के ट्रेंडिंग कीवर्डस की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है।
Mahakumbh टाइप करते ही होगी फूलों की वर्षा-
अगर आप अपने मोबाइल में Google ऐप खोलकर "Mahakumbh" टाइप करते हैं, तो आपकी स्क्रीन पिंक रंग के गुलाब के पंखुड़ी से भर जाएगी। इस दौरान स्क्रीन के निचले हिस्से में तीन पिंक आइकॉन दिखाई देंगे। ये आइकॉन आपको मोबाइल के राइट बॉटम और डेस्कटॉप पर भी दिखेंगे। अगर आपको खुद से फ्लोरल एनिमेशन नहीं दिख रहा, तो आप इन आइकॉन को टैप करके इसे देख सकते हैं। आप एक्स बटन पर टैप कर इसे रोक भी सकते हैं। वहीं इसके बॉटम में आपको Share का आइकॉन भी मिलेगा,जिसकी मदद से आप इसे किसी को भी शेयर कर सकते है।
गूगल ने तैयार की खास विजुअल समरी-
गूगल ने Mahakumbh 2025 के मौके पर एक खास विजुअल समरी तैयार की है। जब आप गूगल पर "Mahakumbh 2025" सर्च करेंगे, तो पिंक गुलाब के एनिमेशन के साथ सबसे ऊपर विजुअल समरी का ऑप्शन दिखेगा। यहां आपको सभी जानकारी के साथ एक Wikipedia लिंक मिलेगा, जो आपको Wiki वेबसाइट पर ले जाएगा, जहां Mahakumbh से जुड़ी जरूरी जानकारियां दी गई हैं। इस विजुअल समरी में महाकुंभ से जुड़ी अहम जानकारी होती है, जैसे हेल्पलाइन नंबर, इमरजेंसी सर्विसेज, कुंभ मैप, कुंभ ऐप और रेलवे स्टेशनों की जानकारी।