Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Nov, 2024 03:09 PM
Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.35 लाख रुपए एक्स शोरूम है। यह बाइक कुल चार डुअल-टोन कलर ऑप्शन-रेव रेड, ट्रिप टील, पर्पल हेज और शॉक ब्लैक कलर में पेश की गई है। नई Goan Classic 350 बाइक...
ऑटो डेस्क. Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.35 लाख रुपए एक्स शोरूम है। यह बाइक कुल चार डुअल-टोन कलर ऑप्शन-रेव रेड, ट्रिप टील, पर्पल हेज और शॉक ब्लैक कलर में पेश की गई है। नई Goan Classic 350 बाइक रेगुलर क्लासिक 350 पर बेस्ड है।
पावरट्रेन
इस बाइक में 349 cc इंजन दिया गया है, जो 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्च जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। एक लीटर में यह बाइक 36.2 km की माइलेज ऑफर कर सकती है। इसमें ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। बाइक में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी है। Royal Enfield में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जिसमें नेविगेशन की सुविधा मिलती है।
फीचर्स
Royal Enfield Goan Classic 350 में LED लाइट्स, एडजस्टेबल लीवर्स, क्रैडल फ्रेम, एक राउंड LED हेडलाइट, टियर-ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, घुमावदार फेंडर, एपे-हैंगर टाइप का हैंडलबार, फ्लोटिंग सीट, ट्यूबलेस वायर-स्पोक रिम्स और व्हाइट-वॉल टायर्स फीचर्स दिए गए हैं।