2.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450

Edited By Radhika,Updated: 17 Jul, 2024 11:55 AM

royal enfield guerrilla 450 launched price starts from rs 2 39 lakh

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 लॉन्च कर दिया है। इसे 2.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। वहीं इसकी कीमत 2.54 लाख रुपये तक जाती है। नई रॉयल एनफील्ड को पावर देने के लिए लिक्विड-कूल्ड, 452cc, 'शेरपा 450' इंजन दिया है।

ऑटो डेस्क: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 लॉन्च कर दिया है। इसे 2.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। वहीं इसकी कीमत 2.54 लाख रुपये तक जाती है। नई रॉयल एनफील्ड को पावर देने के लिए लिक्विड-कूल्ड, 452cc, 'शेरपा 450' इंजन दिया है। यह 8,000rpm पर समान 40hp और 5,500rpm पर 40Nm बनाता है। इसमें 11-लीटर ईंधन टैंक और ट्यूबलेस टायर वाले छोटे 17-इंच मिश्र धातु के पहिए दिए हैं।

PunjabKesari

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को 3 वैरिएंट्स - एनालॉग, डैश और फ्लैश में पेश किया गया है। एनालॉग कुछ रंगीन लहजे के साथ ग्रे और काले रंग के एक शांत रंग पैलेट के साथ आता है,जबकि डैश और फ्लैश वेरिएंट निश्चित रूप से आकर्षक हैं। नई गुरिल्ला 5 कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी।  

PunjabKesari

गुरिल्ला के बेस एनालॉग वेरिएंट की कीमत 2.39 लाख रुपये, मिड डैश की कीमत 2.49 लाख रुपये और टॉप-एंड फ्लैश वेरिएंट की कीमत 2.54 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400 (2.34 लाख रुपये), होंडा CB300R (2.40 लाख रुपये) और हस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 (2.92 लाख रुपये) से होगा।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!