109 साल पुराने मंदिर में हुई Royal Wedding, अंबानी की शादी को भी दी मात, देखें दूल्हा-दुल्हन का राजसी अंदाज

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 26 Mar, 2025 09:20 AM

royal wedding took place in a 109 year old temple

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी को लेकर खूब चर्चाएं हुई थीं। इस शादी में देश-विदेश से लोग शामिल हुए थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक 5000 करोड़ रुपये का खर्चा होने की बात सामने आई थी। हालांकि अब एक 109 साल पुराने मंदिर...

नेशनल डेस्क। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी को लेकर खूब चर्चाएं हुई थीं। इस शादी में देश-विदेश से लोग शामिल हुए थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक 5000 करोड़ रुपये का खर्चा होने की बात सामने आई थी। हालांकि अब एक 109 साल पुराने मंदिर में हुई एक शादी ने अंबानी की शाही शादी को टक्कर दे दी है। इस शादी में रईसी और महंगे गहनों के मामले में तो अंबानी की शादी को बराबरी पर नहीं रखा जा सकता लेकिन दूल्हा-दुल्हन का राजसी अंदाज और मंदिर परिसर में हुई शादी ने सभी का दिल जीत लिया।

शादी का स्थान और लुक

यह शानदार शादी गुजरात के सारंगपुर स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण शिखरबद्ध मंदिर में हुई जिसे 1916 में बनवाया गया था। यह मंदिर राज्य का दूसरा सबसे ऊंचा मंदिर है। यहां हुई शादी में न सिर्फ शादी के स्थान बल्कि दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों और उनके राजसी लुक ने सबका ध्यान खींचा। शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और सभी इनकी तारीफ कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

दूल्हे का शानदार लुक

शादी में दूल्हे ने ऑफ वाइट रंग की शेरवानी पहनी जो थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से सजी हुई थी। इस शेरवानी के साथ उन्होंने चूड़ीदार स्टाइल की पैंट पहनी और बेज रंग की कढ़ाई वाला स्टॉल डाला। दूल्हे की पगड़ी भी उनके लुक में चार चांद लगा रही थी जिससे उनका अंदाज भी राजघराने जैसा नजर आ रहा था।

PunjabKesari

 

दुल्हन का आकर्षक लुक

दुल्हन ने पारंपरिक लाल लहंगा पहना जिसे सुनहरी कढ़ाई से सजाया गया था। लहंगे के घुटनों के पास हाथी और फूलों की बेल की कढ़ाई ने इसे हैवी लुक दिया। दुल्हन की चोली भी खूबसूरत थी और इसके साथ उनका लुक बैलेंस्ड था। दुल्हन ने दो दुपट्टों के साथ अपने ब्राइडल लुक को स्टाइल किया। साइड दुपट्टे के बॉर्डर को हैवी रखा गया था और उसमें फ्लोरल बेल से स्क्वायर शेप की लाइन्स बनी थीं जबकि सिर पर ओढ़े गए हल्के दुपट्टे के बॉर्डर पर मंत्र लिखा हुआ था।

PunjabKesari

 

जूलरी ने किया आकर्षित

दुल्हन ने अपने लुक को बेहद सुंदर जूलरी के साथ पूरा किया जिसमें स्टेटमेंट हार, मांग टीका, नथ, ईयररिंग्स और माथा पट्टी शामिल थीं। इसके साथ ही उन्होंने गोल्डन एम्बेलिश्ड हील्स पहनकर अपने लुक को और भी आकर्षक बनाया।

PunjabKesari

 

लुक को पूरा किया लाल बिंदी और न्यूड मेकअप से

दुल्हन का मेकअप न्यूड रखा गया था जिससे उनके चेहरे की खूबसूरती और भी निखर कर सामने आई। माथे पर लगी छोटी सी लाल बिंदी ने उनके लुक में जान डाल दी। वहीं दुल्हन ने मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को फ्लोरल बन में बांधकर अपने लुक को और भी प्यारा और सुंदर बना लिया।

यह शादी न केवल शानदार थी बल्कि इसने हर एक पहलू में राजसी ठाठ-बाट और आकर्षण को दिखाया। जहां एक ओर अंबानी की शादी को लेकर चर्चा थी वहीं इस खूबसूरत मंदिर परिसर में हुई शादी ने अपने अद्भुत लुक और राजसी माहौल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!