Edited By Rohini Oberoi,Updated: 26 Mar, 2025 09:20 AM

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी को लेकर खूब चर्चाएं हुई थीं। इस शादी में देश-विदेश से लोग शामिल हुए थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक 5000 करोड़ रुपये का खर्चा होने की बात सामने आई थी। हालांकि अब एक 109 साल पुराने मंदिर...
नेशनल डेस्क। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी को लेकर खूब चर्चाएं हुई थीं। इस शादी में देश-विदेश से लोग शामिल हुए थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक 5000 करोड़ रुपये का खर्चा होने की बात सामने आई थी। हालांकि अब एक 109 साल पुराने मंदिर में हुई एक शादी ने अंबानी की शाही शादी को टक्कर दे दी है। इस शादी में रईसी और महंगे गहनों के मामले में तो अंबानी की शादी को बराबरी पर नहीं रखा जा सकता लेकिन दूल्हा-दुल्हन का राजसी अंदाज और मंदिर परिसर में हुई शादी ने सभी का दिल जीत लिया।
शादी का स्थान और लुक
यह शानदार शादी गुजरात के सारंगपुर स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण शिखरबद्ध मंदिर में हुई जिसे 1916 में बनवाया गया था। यह मंदिर राज्य का दूसरा सबसे ऊंचा मंदिर है। यहां हुई शादी में न सिर्फ शादी के स्थान बल्कि दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों और उनके राजसी लुक ने सबका ध्यान खींचा। शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और सभी इनकी तारीफ कर रहे हैं।

दूल्हे का शानदार लुक
शादी में दूल्हे ने ऑफ वाइट रंग की शेरवानी पहनी जो थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से सजी हुई थी। इस शेरवानी के साथ उन्होंने चूड़ीदार स्टाइल की पैंट पहनी और बेज रंग की कढ़ाई वाला स्टॉल डाला। दूल्हे की पगड़ी भी उनके लुक में चार चांद लगा रही थी जिससे उनका अंदाज भी राजघराने जैसा नजर आ रहा था।

दुल्हन का आकर्षक लुक
दुल्हन ने पारंपरिक लाल लहंगा पहना जिसे सुनहरी कढ़ाई से सजाया गया था। लहंगे के घुटनों के पास हाथी और फूलों की बेल की कढ़ाई ने इसे हैवी लुक दिया। दुल्हन की चोली भी खूबसूरत थी और इसके साथ उनका लुक बैलेंस्ड था। दुल्हन ने दो दुपट्टों के साथ अपने ब्राइडल लुक को स्टाइल किया। साइड दुपट्टे के बॉर्डर को हैवी रखा गया था और उसमें फ्लोरल बेल से स्क्वायर शेप की लाइन्स बनी थीं जबकि सिर पर ओढ़े गए हल्के दुपट्टे के बॉर्डर पर मंत्र लिखा हुआ था।

जूलरी ने किया आकर्षित
दुल्हन ने अपने लुक को बेहद सुंदर जूलरी के साथ पूरा किया जिसमें स्टेटमेंट हार, मांग टीका, नथ, ईयररिंग्स और माथा पट्टी शामिल थीं। इसके साथ ही उन्होंने गोल्डन एम्बेलिश्ड हील्स पहनकर अपने लुक को और भी आकर्षक बनाया।

लुक को पूरा किया लाल बिंदी और न्यूड मेकअप से
दुल्हन का मेकअप न्यूड रखा गया था जिससे उनके चेहरे की खूबसूरती और भी निखर कर सामने आई। माथे पर लगी छोटी सी लाल बिंदी ने उनके लुक में जान डाल दी। वहीं दुल्हन ने मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को फ्लोरल बन में बांधकर अपने लुक को और भी प्यारा और सुंदर बना लिया।
यह शादी न केवल शानदार थी बल्कि इसने हर एक पहलू में राजसी ठाठ-बाट और आकर्षण को दिखाया। जहां एक ओर अंबानी की शादी को लेकर चर्चा थी वहीं इस खूबसूरत मंदिर परिसर में हुई शादी ने अपने अद्भुत लुक और राजसी माहौल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।