स्कूल लेक्चरर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Edited By Parminder Kaur,Updated: 26 Oct, 2024 11:25 AM

rpsc has released notification for school lecturer posts

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) के पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है। राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 2021 के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 2022 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है। आयोग ने इस संबंध में...

नेशनल डेस्क. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) के पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है। राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 2021 के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 2022 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है। आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

इस भर्ती में कुल 24 विषयों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, राजस्थानी, पंजाबी, उर्दू, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, होम साइंस, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, वाणिज्य, जीव विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, कोच फुटबॉल और अन्य विषय शामिल हैं।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 नवंबर 2024 से 4 दिसंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार नीचे डिटेल देख सकते हैं। 

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 25 अक्टूबर, 2024
आवेदन की शुरुआत- 5 नवंबर, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि- 4 दिसंबर, 2024
आधिकारिक वेबसाइट- - https://rpsc.rajasthan.gov.in

पदों का विवरण

आरपीएससी द्वारा निकाली गई इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद हिंदी विषय में हैं, जिनमें 350 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा अंग्रेजी में 325, राजस्थानी में 7, पंजाबी में 11, उर्दू में 26 और इतिहास में 90 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। भूगोल में 210 और होम साइंस में 16 पदों को भी भरा जाएगा।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01.01.2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

सबसे पहले आरपीएससी की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
पूछे गए विवरण प्रदान करें और फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
सबमिट करने से पहले पूरे आवेदन पत्र को चेक करें।
इसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर दें और अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!