भारतीय महिला के कैफे में 1.14 लाख रुपए की एक कप चाय ! जानें क्यों है इतनी खास

Edited By Tanuja,Updated: 17 Dec, 2024 01:24 PM

rs 1 lakh for a cup of chai indian origin woman cafe in dubai

दुबई के बोहो कैफे में भारतीय मूल की उद्यमी सुचेता शर्मा ने एक ऐसा कैफे शुरू किया है, जो अपनी अनोखी और महंगी चाय के लिए चर्चा में है। यहां मिलने वाली 'गोल्ड कड़क चाय' की कीमत ...

 Dubai: दुबई के बोहो कैफे में भारतीय मूल की उद्यमी सुचेता शर्मा ने एक ऐसा कैफे शुरू किया है, जो अपनी अनोखी और महंगी चाय के लिए चर्चा में है। यहां मिलने वाली 'गोल्ड कड़क चाय' की कीमत AED 5000 (लगभग 1.14 लाख रुपए) है। इस कीमत ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है।  सुचेता कहती हैं, "हम ऐसे बड़े समुदाय की जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं, जो लक्जरी के साथ कुछ नया और अनोखा अनुभव करना चाहते हैं।"  दुबई में इस तरह की अल्ट्रा-लक्जरी फूड आइटम्स का चलन बढ़ रहा है। बोहो कैफे इस ट्रेंड का हिस्सा बनकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है।

PunjabKesari


 क्यों है यह चाय इतनी खास ? 

  •   यह चाय चांदी के कप में परोसी जाती है और इसमें 24 कैरेट सोने की पत्ती मिलाई जाती है।  
  •   चाय के साथ गोल्ड-लेपित क्रोइसैन और एक गोल्ड स्मारिका दी जाती है, जिसे ग्राहक अपने पास रख सकते हैं।  
  •   कैफे की ऑनर सुचेता शर्मा का कहना है कि यह खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो अल्ट्रा-लक्जरी ट्रीटमेंट और असाधारण अनुभव की तलाश में हैं।  

 

कैफे का मेन्यू और प्रीमियम आइटम्स 
बोहो कैफे डीआईएफसी के एमिरेट्स फाइनेंशियल टावर्स में स्थित है। इस कैफे का मेन्यू सिर्फ गोल्ड चाय तक सीमित नहीं है। यहां गोल्ड स्मारिका कॉफी, गोल्ड-डस्टेड क्रोइसैन, गोल्ड ड्रिंक और गोल्ड आइसक्रीम जैसे प्रीमियम आइटम्स भी उपलब्ध हैं। इससे पहले उनकी 'गोल्ड आइसक्रीम' भी खासी लोकप्रिय हो चुकी है।  

 

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं 
जब से 'गोल्ड कड़क चाय' इंटरनेट पर वायरल हुई है, लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "इस चाय को पीने के लिए तो ईएमआई लेनी पड़ेगी।" वहीं, कई लोग इस चाय की कीमत और प्रजेंटेशन को देखकर हैरान हैं।  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!