Edited By Pardeep,Updated: 15 Feb, 2025 06:08 AM
![ruckus in singrauli mp villagers furious over the death of 2 youths](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_23_57_34812106700-ll.jpg)
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा माड़ा थाना क्षेत्र के बधौरा चौकी के अमिलिया घाटी के पास हुआ, जहां एक कोयला से लोडेड हाईवा वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी।
नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा माड़ा थाना क्षेत्र के बधौरा चौकी के अमिलिया घाटी के पास हुआ, जहां एक कोयला से लोडेड हाईवा वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार 20 फीट गहरी खाई में गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया, और इससे गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर बवाल मचा दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने घटनास्थल पर आक्रोशित होकर कई वाहनों में आग लगा दी। इस आगजनी में 6 ट्रकों और 3 बसों को जला दिया गया। बताया जा रहा है कि जिन बसों में आग लगाई गई, उनमें से एक स्टाफ बस थी, लेकिन गनीमत रही कि बस में सवार लोग समय रहते उतर गए, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों का गुस्सा देखकर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू करने की कोशिश की।
हादसे के बाद पुलिस ने मृतक युवकों के शवों को घटनास्थल से निकालकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी मनीष खत्री ने घटनास्थल का दौरा किया और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए करीब 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाबल भी बुलाए गए।
घटना की जांच में यह सामने आया कि हादसे का शिकार हुए हाईवा को अडानी ग्रुप द्वारा कोयले के परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। हाईवा के चालक की लापरवाही के कारण बाइक सवार युवकों को टक्कर लगी जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने 7 बसों और 4 हाईवाओं सहित कुल 11 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी और तोड़फोड़ की इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को काबू करने के लिए गंभीर प्रयास किए, लेकिन घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और तनाव बना हुआ है। प्रशासन ने अधिकारियों से हादसे की जांच तेज करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।