mahakumb

March Rule Change: UPI पेमेंट में नया फीचर, LPG सिलेंडर सस्ता, 1 मार्च से देश में लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव

Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Feb, 2025 04:09 PM

rule change from 1st march lpg cylinder insurance premium

मार्च 2025 की शुरुआत के साथ ही देशभर में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं। ये बदलाव एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर इंश्योरेंस प्रीमियम भुगतान, म्यूचुअल फंड नॉमिनी...

नेशनल डेस्क: मार्च 2025 की शुरुआत के साथ ही देशभर में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं। ये बदलाव एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर इंश्योरेंस प्रीमियम भुगतान, म्यूचुअल फंड नॉमिनी नियमों और बैंक अवकाश से जुड़े हैं। आइए जानते हैं 1 मार्च से लागू होने वाले इन 5 बड़े बदलावों के बारे में।

1. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की तरह 1 मार्च को भी तेल विपणन कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करेंगी। पिछले महीने 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कटौती की गई थी, जबकि 14 किलो के घरेलू सिलेंडर की दरें स्थिर थीं। इस बार घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में राहत की उम्मीद की जा रही है।

2. हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में संशोधन

एलपीजी की तरह, हवाई यात्रा को प्रभावित करने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम भी हर महीने संशोधित होते हैं। 1 मार्च को इसमें बदलाव होने की संभावना है। अगर कीमतें घटती हैं, तो हवाई किराए में कमी आ सकती है, और बढ़ने पर किराए में वृद्धि हो सकती है।

3. UPI भुगतान में नया फीचर

बीमा प्रीमियम भुगतान को आसान बनाने के लिए UPI में नया "ASB" (Application Supported by Block Amount) फीचर जोड़ा जा रहा है। इससे बीमा धारक अपने खाते में प्रीमियम की राशि को पहले से ब्लॉक कर सकेंगे, और समय पर भुगतान होने से पॉलिसी लैप्स होने की संभावना कम हो जाएगी।

4. म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों में नॉमिनी जोड़ने का नियम बदलेगा

SEBI की नई गाइडलाइंस के अनुसार, निवेशक अब अपने डीमैट और म्यूचुअल फंड खातों में अधिकतम 10 नॉमिनी जोड़ सकेंगे। यह बदलाव 1 मार्च से प्रभावी होगा और इसका उद्देश्य अनक्लेम्ड संपत्तियों को कम करना है। नॉमिनी की जानकारी पूरी तरह से दर्ज करना अनिवार्य होगा, जिसमें आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल नंबर और ईमेल शामिल हैं।

5. मार्च में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद

आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, मार्च में होली और ईद-उल-फितर समेत कई छुट्टियों के चलते बैंकों में 14 दिन अवकाश रहेगा। इनमें साप्ताहिक अवकाश (रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार) भी शामिल हैं। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!