Rules Change: EPFO ने किए बड़े बदलाव, जानिए क्या है पूरी खबर

Edited By Radhika,Updated: 14 Apr, 2025 06:36 PM

rules change epfo has made big changes it will affect the account holders

EPFO ने हाल ही में अपने नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिनका असर देशभर के करोड़ों पीएफ खाताधारकों पर पड़ेगा। इन बदलावों का उद्देश्य पीएफ क्लेम प्रक्रिया को सरल बनाना, डिजिटल वेरिफिकेशन को बढ़ावा देना और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को सक्रिय...

नेशनल डेस्क: EPFO ने हाल ही में अपने नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिनका असर देशभर के करोड़ों पीएफ खाताधारकों पर पड़ेगा। इन बदलावों का उद्देश्य पीएफ क्लेम प्रक्रिया को सरल बनाना, डिजिटल वेरिफिकेशन को बढ़ावा देना और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को सक्रिय करना है।

PunjabKesari

नए नियमों के तहत प्रमुख बदलाव:

  1. फेस वेरिफिकेशन से मिलेगा यूएएन और सेवाओं का लाभ-
    EPFO ने फेस वेरिफिकेशन आधारित नई डिजिटल सेवाएं शुरू की हैं। अब ग्राहक UAN और अन्य सेवाएं फेस वेरिफिकेशन के जरिए प्राप्त और सक्रिय कर सकते हैं। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि इससे यूजर्स को डिजिटल माध्यम से तेज़ और आसान सेवाएं मिलेंगी।

  2. उमंग ऐप से कर सकेंगे यूएएन सक्रिय-
    अब कर्मचारी ‘उमंग’ मोबाइल ऐप के जरिए आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) का इस्तेमाल कर अपना UAN बना सकते हैं। इसके साथ ही नियोक्ता भी नए कर्मचारियों के लिए इस ऐप से UAN जेनरेट कर सकते हैं। जो सदस्य पहले से UAN रखते हैं, लेकिन सक्रिय नहीं है, वे भी इस ऐप के जरिए उसे सक्रिय कर सकते हैं।

  3. पीएफ क्लेम के लिए आसान प्रक्रिया-
    EPFO ने पीएफ क्लेम प्रक्रिया को और सरल बना दिया है। अब क्लेम करते समय रद्द किए गए चेक या बैंक पासबुक की तस्वीर अपलोड करना आवश्यक नहीं है। इसके अलावा, बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए अब नियोक्ता की मंजूरी भी जरूरी नहीं है।

नए बदलावों का उद्देश्य-
इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य ‘जीवन की सुगमता’ और ‘कारोबारी सुगमता’ को सुनिश्चित करना है, ताकि कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों को आसान और तेज़ सेवाएं मिल सकें।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!