Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Jan, 2025 02:08 PM
सोशल मीडिया पर हर दिन किसी न किसी खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हो जाता है। ऐसे ही एक वीडियो में रूसी डांसर 'शकोडेलेरा' ने विशालकाय सांप के साथ पोज दिया, लेकिन चीजें उसके नियंत्रण से बाहर हो गईं। डांसर ने इंस्टाग्राम पर सांप के साथ फोटो लेने की कोशिश...
इंटरनेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर हर दिन किसी न किसी खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हो जाता है। ऐसे ही एक वीडियो में रूसी डांसर 'शकोडेलेरा' ने विशालकाय सांप के साथ पोज दिया, लेकिन चीजें उसके नियंत्रण से बाहर हो गईं। डांसर ने इंस्टाग्राम पर सांप के साथ फोटो लेने की कोशिश की, तभी सांप ने अचानक उसे काट लिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि डांसर सांप के साथ पोज देने की कोशिश करती है, और जैसे ही वह कैमरे के लिए अपनी स्थिति बदलती है, सांप ने गुस्से में आकर उसके चेहरे पर हमला कर दिया। इस हमले में सांप ने डांसर की नाक को निशाना बनाते हुए अपने दांत गड़ा दिए। हालांकि, सांप जहरीला नहीं था, और डांसर को गंभीर चोट नहीं आई। सिर्फ नाक पर एक हल्का घाव हो गया, जिससे दर्द हुआ लेकिन यह जानलेवा नहीं था।
यह भी पढ़ें: लिप्स पर ग्लू लगाना शख्स को पड़ा महंगा, होंठ चिपकने से रोने लगा, वायरल हुआ वीडियो
सांप से काटने के बावजूद संयम दिखाती डांसर
सांप के काटने के बाद, हालांकि दर्द हुआ, डांसर ने संयम बनाए रखा और तुरंत सांप को ऊंचाई से गिराने की बजाय उसे आराम से जमीन पर रखा। इस बर्ताव की यूजर्स ने सराहना की, जिन्होंने उसकी सूझबूझ और शांतिपूर्ण प्रतिक्रिया की तारीफ की। यह दर्शाता है कि डांसर ने जानवर के साथ इंटरैक्ट करते वक्त जिम्मेदारी और धैर्य का परिचय दिया, जो कि इस प्रकार के खतरनाक स्टंट्स के दौरान जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें: भिखारी बनकर इंफ्लुएंसर ने किया दिलचस्प एक्सपेरिमेंट, दिनभर की कमाई देखकर उड़ जाएंगे होश
क्यों बढ़ रहे हैं खतरनाक स्टंट्स?
आजकल सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज पाने के लिए लोग कई तरह के खतरनाक स्टंट्स करते रहते हैं। ऐसे वीडियो और स्टंट्स को देखकर कई लोग उत्साहित होते हैं, जबकि यह खतरनाक साबित हो सकते हैं। सांपों, बाघों और अन्य जंगली जानवरों के साथ खतरनाक पोज देना या उन्हें सहलाना अब एक ट्रेंड बन चुका है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार के स्टंट्स से बचना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी ये किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।