Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 29 Mar, 2025 04:14 PM
झारखण्ड के धनबाद साइबर पुलिस ने हनी ट्रैप और सेक्सटॉर्शन के जरिये ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी पहले कोलकाता में साइबर ठगी करते थे
नेशनल डेस्क: झारखण्ड के धनबाद साइबर पुलिस ने हनी ट्रैप और सेक्सटॉर्शन के जरिये ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी पहले कोलकाता में साइबर ठगी करते थे, लेकिन अब उन्होंने धनबाद को अपना नया ठिकाना बना लिया था। धनबाद साइबर पुलिस को कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जानकारी मिली थी। जब इनकी बारीकी से जांच की गई, तो ठगी का यह बड़ा नेटवर्क सामने आया। पुलिस ने धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भीतिया इलाके में छापा मारकर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए तीन अपराधी झारखंड के हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं। इनके नाम हैं:
ये तीनों पहले कोलकाता में बैठकर इस अपराध को अंजाम देते थे, लेकिन बाद में इन्होंने धनबाद में किराए के मकान में रहकर ठगी करना शुरू कर दिया।
गिरोह का काम करने का तरीका
-
ये अपराधी सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी नंबर डालकर खुद को लड़कियों का सप्लायर बताते थे।
-
जब कोई व्यक्ति इनसे संपर्क करता, तो ये उसे हनी ट्रैप में फंसाकर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर लेते।
-
फिर वे पीड़ित से पैसों की मांग करते और नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते।
-
अपराधियों ने अब तक 400 से 500 लोगों को अपना शिकार बनाया है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान इन अपराधियों के पास से 9 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड और 50,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
मकान मालिक भी शक के घेरे में
जिस मकान में ये अपराधी रह रहे थे, उसके मालिक रंजीत महतो की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। मकान मालिक ने इन्हें किराए पर देने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया था। अब पुलिस मकान मालिक से भी पूछताछ कर रही है। साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की ठगी का नेटवर्क महाराष्ट्र तक फैला हुआ था। महाराष्ट्र के कई लोगों से ठगी की गई थी, लेकिन वे सामाजिक बदनामी के डर से शिकायत दर्ज नहीं कराते थे।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है। जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।