Edited By Radhika,Updated: 05 Feb, 2025 10:40 AM
दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए सुबह से मतदान जारी है। इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी पत्नी क्योको के साथ वोटिंग सेंटर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बूथ पर वो पहले व्यक्ति रहे जो चुनाव के दौरान वोटिंग की प्रक्रिया का हिस्सा...
नेशनल डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए सुबह से मतदान जारी है। इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी पत्नी क्योको के साथ वोटिंग सेंटर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बूथ पर वो पहले व्यक्ति रहे जो चुनाव के दौरान वोटिंग की प्रक्रिया का हिस्सा बने।
अधिकारी ने किया सम्मानित-
वोटिंग सेंटर पर उन्हें और उनकी पत्नी को पहला वोटर होने के नाते छोटा सा प्लांट देकर सम्मानित किया गया। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में भी वह अपनी पत्नी के साथ सुबह-सुबह सबसे पहले वोट डालने के लिए पहुंच गए थे।
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको को मतदान करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में चुनाव अधिकारी दोनों को पहले वोटर के रूप में रिसीव करते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान, विदेश मंत्री जयशंकर थोड़े आगे बढ़ जाते हैं और उनकी पत्नी क्योको चुनाव अधिकारियों से बात करती हैं। फिर, जयशंकर पीछे मुड़कर अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हैं, जैसे उन्हें चलने का संकेत दे रहे हों।
दूसरी पत्नी हैं क्योको-
क्योको, एस जयशंकर की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले उनकी पहली पत्नी का कैंसर के कारण निधन हो गया था। इसके बाद, जब एस. जयशंकर जापान दूतावास में काम कर रहे थे, तो उन्होंने क्योको से प्रेम विवाह किया।