Edited By rajesh kumar,Updated: 15 Jan, 2025 09:04 PM
हर्षा ने अपनी काम की शुरुआत भोपाल के एक सुपर मार्ट में टूथपेस्ट के प्रचार से की थी, जिसमें उन्हें मात्र 150 रुपए रोजाना मिलते थे। हालांकि, धीरे-धीरे उन्होंने काम में महारत हासिल की और उनकी कमाई भी बढ़ने लगी। विभिन्न उत्पादों की मॉडलिंग के बाद,...
नई दिल्ली: महाकुंभ में अपनी उपस्थिति और ग्लैमर से चर्चा का विषय बनी साध्वी हर्षा रिछारिया इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में हैं। लोग उन्हें महाकुंभ में देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी खोजबीन बढ़ गई है। मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हर्षा रिछारिया का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है।
कठिनाइयों में बीता बचपन
हर्षा का बचपन काफी कठिनाइयों में बीता। परिवार की स्थिति खराब होने के कारण, उन्हें छोटी उम्र में ही काम करना पड़ा था। मुश्किलों के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और बीबीए तक की शिक्षा हासिल की। 30 साल की उम्र को पार करने के बाद हर्षा ने अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए काम करना शुरू किया था।
सुपर मार्ट से शुरुआत
हर्षा ने अपनी काम की शुरुआत भोपाल के एक सुपर मार्ट में टूथपेस्ट के प्रचार से की थी, जिसमें उन्हें मात्र 150 रुपए रोजाना मिलते थे। हालांकि, धीरे-धीरे उन्होंने काम में महारत हासिल की और उनकी कमाई भी बढ़ने लगी। विभिन्न उत्पादों की मॉडलिंग के बाद, उन्होंने एंकरिंग के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई। इस क्षेत्र में आने के बाद उन्हें मध्य प्रदेश और भोपाल में नाम और पहचान मिली।
पिता को गिफ्ट की कार
साल 2015 तक हर्षा ने अपनी मेहनत और लगन से घर की स्थिति को सुधार लिया। इस दौरान उन्होंने अपने पिता को एक कार गिफ्ट भी की थी, जिससे उनके परिवार को एक नई उम्मीद मिली।
धर्म और अध्यात्म की ओर रुझान
दो साल पहले, हर्षा का ध्यान अचानक धर्म और अध्यात्म की ओर आकर्षित हुआ। उन्होंने निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंदगिरि से दीक्षा ली। अब वह अपना जीवन अध्यात्म के मार्ग पर चलने की इच्छुक हैं और इसे अपने जीवन का उद्देश्य मानती हैं।
मेकअप आर्टिस्ट और इंस्टाग्राम स्टार
हर्षा रिछारिया अपनी जिंदगी के अनुभवों को साझा करने के साथ-साथ मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट भी हैं। इसके अलावा, उन्होंने कई भक्ति एल्बमों में अभिनय भी किया है और इंस्टाग्राम पर धार्मिक और हिंदुत्व से जुड़े कंटेंट भी साझा करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 9 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं, और उनके पोस्ट को लेकर कथित रूप से उन्हें धमकियाँ भी मिल चुकी हैं।