'रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा इन चुनावों में सबसे बड़ा मुद्दा', देवघर में चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी

Edited By rajesh kumar,Updated: 13 Nov, 2024 07:42 PM

safety bread daughter land biggest issue these elections modi deoghar

देवघर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव में रोटी, बेटी और माटी राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा रहा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पूरे राज्य में लोग रोटी, बेटी और मकान की अवधारणा पर चल रहे हैं। आज झारखंड में पहले...

नेशनल डेस्क: देवघर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव में रोटी, बेटी और माटी राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा रहा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पूरे राज्य में लोग रोटी, बेटी और मकान की अवधारणा पर चल रहे हैं। आज झारखंड में पहले चरण का मतदान हुआ और भाजपा रोटी, बेटी और मकान के वादे को पूरा करेगी। हमें पूरा भरोसा है कि इस बार झारखंड से जेएमएम और कांग्रेस का राज खत्म हो जाएगा।''

इसके अलावा उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो वह लोगों से रोटी, बेटी और मकान का वादा पूरा करेगी। उन्होंने कहा, ''रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा इन चुनावों में सबसे बड़ा मुद्दा है और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि भाजपा इनकी रक्षा करेगी।''
PunjabKesari
यहां सबसे बड़ी चिंता बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य में सबसे बड़ी चिंता बांग्लादेशी घुसपैठियों की है और आदिवासी परिवारों की सुरक्षा सबसे बड़ी जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं झारखंड में घूम रहा हूं और मैंने देखा है कि यहां सबसे बड़ी चिंता बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर है। जो भी डेटा उपलब्ध है, उसके अनुसार हमें पता चला है कि संथाल में आदिवासी आबादी अब आधी रह गई है। हमें अपने आदिवासी परिवारों और झारखंडी को इससे बचाना है और यह हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।"
PunjabKesari
घुसपैठियों ने आपकी रोटी और नौकरी छीन ली- मोदी 
प्रधानमंत्री मोदी ने झामुमो-कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने घुसपैठियों को राज्य में स्थायी निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किया है। झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश की जा रही है। झामुमो कांग्रेस के राज में इन घुसपैठियों को राज्य का स्थायी निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किया गया। इन घुसपैठियों ने आपकी रोटी और नौकरी छीन ली है। इस पर सरकार दोमुंही हो गई है और कोर्ट में कह दिया है कि राज्य में कोई घुसपैठ नहीं हुई है। यहां के स्थानीय लोगों के लिए रोटी, बेटी और मकान के लिए चैन से रहना भी मुश्किल हो गया है।
PunjabKesari
इससे पहले आज चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक राज्य में 46.25 फीसदी मतदान हुआ। भाजपा नीत एनडीए का लक्ष्य जेएमएम नीत गठबंधन को सत्ता से बेदखल करना है, जिसमें सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम चंपई सोरेन, जेएमएम नेता महुआ माजी और कांग्रेस नेता अजय कुमार जैसे प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!