Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 Mar, 2025 12:24 PM

मेरठ के चौ. चरण सिंह जिला कारागार में सौरभ की बेरहमी से हत्या के आरोप में बंद साहिल और मुस्कान ने जेल प्रशासन के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। पहले दोनों ने एक ही बैरक में रहने की मांग की, जिसे जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर नकारा। अब उनकी...
नेशनल डेस्क: मेरठ के चौ. चरण सिंह जिला कारागार में सौरभ की बेरहमी से हत्या के आरोप में बंद साहिल और मुस्कान ने जेल प्रशासन के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। पहले दोनों ने एक ही बैरक में रहने की मांग की, जिसे जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर नकारा। अब उनकी नई मांग है कि उन्हें एक-दूसरे से मिलवाया जाए, जिसे भी जेल अधीक्षक ने ठुकरा दिया है।
साहिल और मुस्कान के जेल में रहने के दौरान कुछ अजीबोगरीब इच्छाएं सामने आई हैं। साहिल ने साग-सब्जी उगाने की इच्छा जाहिर की है, जबकि मुस्कान ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई है। इन दोनों की ख्वाहिशों को ध्यान में रखते हुए साहिल को सब्जी उगाने का काम सौंपा गया है, जबकि मुस्कान ने महिला बैरक में सिलाई सीखना शुरू कर दिया है।
इस बीच, साहिल और मुस्कान के परिजनों ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया है। जेल में प्रवेश के बाद, दोनों ने साथ में एक ही बैरक में रहने की जिद की थी, लेकिन जेल प्रशासन ने इसे नियमों के खिलाफ बताया और मुस्कान को महिला बैरक और साहिल को पुरुष बैरक में भेज दिया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि अगर मुस्कान और साहिल की शादी होती, तो उन्हें 15 दिनों में एक बार मिलने की अनुमति दी जा सकती थी, लेकिन चूंकि उनकी शादी नहीं हुई है, यह नियम उन पर लागू नहीं होता है।
गौरतलब है कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ की बेरहमी से हत्या की थी। हत्या के बाद उन्होंने सौरभ के शरीर के अंगों को काटकर एक ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया था। इसके बाद, दोनों ने हिमाचल प्रदेश में कुछ दिन घूमने चले गए और जब वापिस आए तो खुद ही मुस्कान ने अपनी मां को इसके बारे में बताया और मां ने ही पुलिस को खबर दी। जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई।