Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Jan, 2025 09:28 PM
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को दुर्ग में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को दुर्ग में ट्रेन से पकड़ा गया और उसे जीआरपी थाने ले जाया गया, जहां उससे...
नेशनल डेस्क : बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को दुर्ग में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को दुर्ग में ट्रेन से पकड़ा गया और उसे जीआरपी थाने ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जाएगी।
सैफ अली खान (54) पर बृहस्पतिवार सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। चाकू उनके गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर कई बार मारा गया था। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई।
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, सैफ अब आईसीयू से बाहर आ चुके हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। वह अब चल-फिर सकते हैं और सामान्य भोजन ले रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि तीन से चार दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।