Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Jan, 2025 07:45 PM
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आई है। हमलावर को लेकर सैफ अली खान की मेड ने पुलिस के सामने बयान दर्ज करवाए हैं। मेड ने कहा कि हमलावर ने मुझे बंधक बनाया और मेरे से 1 करोड़ की फिरौती मांग की।
नई दिल्ली। सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आई है। हमलावर को लेकर सैफ अली खान की मेड ने पुलिस के सामने बयान दर्ज करवाए हैं और इस दौरान उसने साफ कहा कि हमलावर ने सैफ और उसके बच्चों को बंधक नहीं बनया था, बल्कि उसे बनाया था। मेड ने कहा कि हमलावर ने मुझे बंधक बनाया और मेरे से 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी। सैफ और उनके परिवारवालों से फिरौती नहीं मांगी गई थी।
धारदार हथियार दिखाकर उसे चुप रहने को कहा
सैफ की हाउस मेड ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराते हुए बताया कि 15 जनवरी 2025 को रात के वक्त जब वह अपने घर के बाथरूम के पास थी, तो अचानक उसे कोई परछाई दिखाई दी। शुरुआत में उसे लगा कि शायद करीना कपूर अपने छोटे बेटे तैमूर या जेह को देखने आई होंगी। लेकिन बाद में उसे शक हुआ और जब वह आगे बढ़ी तो उसने देखा कि एक 35-40 साल का अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और धारदार हथियार दिखाकर उसे चुप रहने को कहा।
एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की
इसी दौरान, महिला की दूसरी सहेली मेड भी वहां आ गई, और आरोपी ने उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। इसके बाद, सैफ अली खान जो कि बारहवीं मंजिल पर रहते हैं, नीचे आए और उन्होंने देखा कि उनके और हमलावर के बीच हाथापाई शुरू हो गई थी। इस झड़प में सैफ को शरीर के छह हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं, और एक धारदार हथियार टूट कर सैफ के शरीर में फंस गया।
सैफ को लेकर ऑटो में अस्पताल पहुंचे इब्राहिम
इस घटना के बाद, आरोपी को सैफ के स्टाफ मेंबर्स ने दूसरे कमरे में बंद कर दिया। लेकिन जब सैफ को ज्यादा चोटें आईं, तो मेड और अन्य स्टाफ मेंबर्स ने सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान को बुलाया। इब्राहिम और सारा अली खान दोनों ही आठवीं मंजिल पर रहते हैं, और वे तुरंत अस्पताल जाने के लिए सैफ को लेकर ऑटो में अस्पताल पहुंचे। सैफ अली खान का इलाज लीलावती अस्पताल में किया गया, जहां उनकी सर्जरी सफल रही और वे अब खतरे से बाहर हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
हमलावर की तस्वीर आई सामने
इससे पहले सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आ गई है। तस्वीर में उसे सीढ़ियों के नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पहचान कर ली है, और आरोपी कोई पुराना दुश्मन हो सकता है। वहीं, पुलिस ने मामले पर कड़ा एक्शन लेते हुए संदिग्ध आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।