Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Jan, 2025 07:23 PM
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना उस समय अपनी बहनों करिश्मा कपूर, सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं। करीना ने 8 घंटे पहले एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें ड्रिंक की बोतलें रखी थीं। करीना ने यह स्टोरी अपनी बहन करिश्मा से री-शेयर की थी।
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर आधी रात उनके घर पर हमला किया गया। लुटेरे ने घर में घुसकर सैफ पर चाकू से 6 बार वार कर दिए। सैफ के शरीर पर दो गहरे घाव हैं, जिनमें से एक रीढ़ की हड्डी के पास है। इस घटना के बाद सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैफ की सर्जरी सफल रही और अब वे खतरे से बाहर हैं। जब यह हमला हुआ, तब सैफ अली खान अपने बांद्रा स्थित घर में अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ थे। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या सैफ पर हमले के वक्त करीना कपूर घर पर थीं।
इंस्टाग्राम शेयर की थी स्टोरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना उस समय अपनी बहनों करिश्मा कपूर, सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं। करीना ने 8 घंटे पहले एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें ड्रिंक की बोतलें रखी थीं। करीना ने यह स्टोरी अपनी बहन करिश्मा से री-शेयर की थी। इस बारे में करीना की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना को पार्टी के बाद घर लौटते हुए नहीं देखा गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या पता देर रात एक्ट्रेस घर लौटी भी हो, लेकिन कैमरों की नजरों में न आने के चले किसी को जानकारी नहीं लग पाई हो।
सैफ अली खान पर हमले के बाद उनके घर पर कैसा माहौल था, इसे लेकर एक वीडियो सामने आया है। इसमें पत्नी करीना कपूर खान काफी हैरान और परेशान नजर आ रही हैं। इस वीडियो में करीना कपूर उन्होंने नाइट सूट में नजर आ रही हैं और उन्होंने एक हाथ में फोन भी पकड़ा हुआ है। करीना कपूर का ये वीडियो पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
संदिग्ध की पहली तस्वीर आई सामने
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आ गई है। तस्वीर में उसे सीढ़ियों के नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पहचान कर ली है, और आरोपी कोई पुराना दुश्मन हो सकता है। वहीं, पुलिस ने मामले पर कड़ा एक्शन लेते हुए संदिग्ध आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
बताते चलें कि, गत 15 जनवरी 2025 की रात 2 बजे सैफ अली खान के घर पर लुटेरे घुसे थे। लुटेरे ने एक्टर पर चाकू से 6 बार हमला कर दिया था। इस हादसे में सैफ अली खान के हाथ, गले और पीठ पर काफी गंभीर चोट लगी है। इस हादसे में सैफ अली खान को सबसे ज्यादा चोट रीढ़ की हड्डी के पास लगी है। हालांकि, अब सैफ खतरे से बाहर हैं और उनकी सर्जरी पूरी हो गई है।सैफ अली खान के हमले के बाद पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है।