mahakumb

Fact Check: हमले में लगी चोट के दावे से सैफ अली खान के फिल्म का लुक हुआ वायरल

Edited By Mahima,Updated: 20 Jan, 2025 12:34 PM

saif ali khan s film look goes viral with claim that he was injured in an attack

सोशल मीडिया पर सैफ अली खान की एक घायल तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं और एक आंख भी घायल नजर आ रही है। हालांकि, यह तस्वीर 2019 में आई फिल्म *लाल कप्तान* के सेट से है, न कि हाल के हमले से। जांच में यह साबित हुआ कि यह...

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले से जोड़कर सोशल मीडिया पर उनके घायल चेहरे की एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर हमले के बाद ली गई है। वायरल सेल्फी में सैफ अली खान के चेहरे पर चोट के कई निशान हैं। इसके अलावा उनकी एक आंख भी बुरी तरह घायल नजर आ रही है।

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर साल 2019 में आई फिल्म 'लाल कप्तान' में सैफ अली खान द्वारा निभाए गए किरदार के एक लुक को दर्शाती है। इसका हालिया हमले से कोई संबंध नहीं है। आपको बताते चलें कि 16 जनवरी की देर रात सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में हमला हुआ। इस हमले में उन्हें छह चोटें आईं। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स के अनुसार फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।

हमले का कारण चोरी का इरादा बताया जा रहा है। इस मामले में तमाम जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपी को मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने तस्वीर को सैफ अली खान पर हुए हमले की इंजरी के रूप में शेयर किया।

PunjabKesari

फैक्ट चेक
संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए हमने पाया कि सैफ अली खान पर हमले के बाद उनकी टीम या परिवार ने फिलहाल कोई तस्वीर जारी नहीं की है। रिवर्स इमेज सर्च के जरिए हमें एक्स पर 8 अक्टूबर 2019 को पोस्ट की गई यही सेल्फी मिली। इस पोस्ट में इसे फिल्म 'लाल कप्तान' के बिहाइंड द सीन के रूप में शेयर किया गया था। इससे स्पष्ट था कि यह तस्वीर 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है और इसका सैफ पर हुए हालिया हमले से कोई लेना-देना नहीं है। 8 अक्टूबर 2019 की अमर उजाला और टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में भी यह तस्वीर मौजूद है। 

PunjabKesari

रिपोर्ट के मुताबिक, यह सैफ की फिल्म 'लाल कप्तान' का किरदार है। इस फिल्म में वह एक नागा साधू की भूमिका में नजर आए थे। इन रिपोर्ट्स में साफ बताया गया कि सैफ के चेहरे पर जो चोट के निशान हैं वो असली नहीं बल्कि उनके किरदार का लुक है। इस फिल्म में सैफ के अलावा दीपक डोबरियाल और सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य भूमिका थे। 'लाल कप्तान' 18 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई थी। फिल्मफेयर और इंडिया फोरम की वेबसाइट पर भी तस्वीर देखी जा सकती है। तब सैफ के लुक की तुलना 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फ्रैंचाइजी के जॉनी डेप के लुक से भी की गई थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!