Edited By Anjna,Updated: 04 Feb, 2025 01:46 PM
सैफ अली खान, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, जिन्होंने पिछले महीने अपने घर में चोर से हुए हमले के बाद गंभीर चोटें खाईं थीं, अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और काम पर लौट आए हैं। हाल ही में उन्हें अपनी आगामी फिल्म 'ज्वेल थीफ - द रेड सन चैप्टर' के प्रमोशन इवेंट...
नेशनल डेस्क: सैफ अली खान, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, जिन्होंने पिछले महीने अपने घर में चोर से हुए हमले के बाद गंभीर चोटें खाईं थीं, अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और काम पर लौट आए हैं। हाल ही में उन्हें अपनी आगामी फिल्म 'ज्वेल थीफ - द रेड सन चैप्टर' के प्रमोशन इवेंट में स्पॉट किया गया। इस इवेंट में सैफ ने अपने ऑल-डेनिम लुक में हिस्सा लिया और उनके गर्दन पर घाव के निशान भी साफ नजर आए।
चाकू से हमला और गंभीर चोटें
पिछले महीने सैफ अली खान पर एक चोर ने घर में घुसकर हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ को कई चोटें आईं थीं और उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी भी की गई थी। अस्पताल में पांच दिन बिताने के बाद वह घर लौटे थे और अब पहली बार पब्लिक में नजर आए हैं। इस दौरान उनकी गर्दन पर लगे घाव और चोटों के निशान साफ देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी इन तस्वीरों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं।
चोटों के बावजूद लौटे काम पर
सैफ अली खान के फैंस को उनकी जल्द ठीक होने और काम पर लौटने की खबर से राहत मिली है। प्रमोशन इवेंट में सैफ ने कहा, "यहां आपके सामने खड़ा होना बहुत अच्छा लग रहा है।" हालांकि, कई लोग सोशल मीडिया पर यह सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या यह सब एक पब्लिसिटी स्टंट था। इस दौरान उनके फैन क्लब ने सैफ की गर्दन पर लगे घाव के निशान की तस्वीरें साझा कीं, जिससे यह साबित हुआ कि सैफ की चोटें वास्तविक थीं और उनका इलाज हुआ है।
सैफ की आने वाली फिल्म: 'ज्वेल थीफ'
सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'ज्वेल थीफ - द रेड सन चैप्टर' को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। यह एक डकैती ड्रामा फिल्म है, जिसमें सैफ के साथ जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। फिल्म के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा, "मैं हमेशा से इस तरह की फिल्म करना चाहता था। इस फिल्म के को-एक्टर के तौर पर मुझे जयदीप जैसे अद्भुत कलाकार से काम करने का मौका मिला है।"
करीना और सैफ पर उठे सवाल
सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर के खिलाफ हाल ही में कई सवाल उठाए गए थे। उनके फैंस ने इन सवालों का जवाब देते हुए सैफ की चोटों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और इस पर चर्चा की। करीना के फैन क्लब ने सैफ की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, "जो लोग सैफ और करीना पर सवाल उठा रहे थे, उनके लिए यह तस्वीरें हैं। सैफ की चोट ठीक हो चुकी है और वह काम पर लौट चुके हैं।"