Edited By Radhika,Updated: 21 Mar, 2025 11:46 AM

कर्नाटक सरकार ने सीएम, मंत्रियों और विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। विधानसभा में सिद्धारमैया सरकार ने विधानमंडल वेतन, पेंशन और भत्ते (संधोधन) अधिनियम, 2025" बिल पेश किया था, जो पास हो गया है।
नेशनल डेस्क : कर्नाटक सरकार ने सीएम, मंत्रियों और विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। विधानसभा में सिद्धारमैया सरकार ने विधानमंडल वेतन, पेंशन और भत्ते (संधोधन) अधिनियम, 2025" बिल पेश किया था, जो पास हो गया है। इसके साथ ही मुस्लिम ठेकेदारों को सरकारी टेंडर में 4% आरक्षण देने वाला एक और बिल भी पास किया गया है।
अब कर्नाटक के सीएम की सैलरी 75,000 रुपये से बढ़कर 1.5 लाख रुपये प्रति महीने हो जाएगा, जबकि मंत्रियों की सैलरी 60,000 रुपये से बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो जाएगी। वहीं कर्नाटक विधानसभा के विधायकों की सैलरी भी 40,000 रुपये से बढ़कर 80,000 रुपये हो जाएगी। बतादें कि विधानसभा और विधान परिषद के सभापतियों के सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी।