Edited By Radhika,Updated: 10 Jan, 2025 05:59 PM
OnePlus 13 की सेल आज, 10 जनवरी से शुरू हो गई है। यह स्मार्टफोन पिछले हफ्ते ही भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था। अब इसकी ओपन सेल शुरू हो गई है, जिसमें आकर्षक ऑफर्स भी मिलेंगे। कंपनी ने OnePlus 13 के साथ OnePlus 13R भी लॉन्च किया है, लेकिन उसकी...
गैजेट डेस्क: OnePlus 13 की सेल 10 जनवरी से शुरू हो गई है। यह स्मार्टफोन पिछले हफ्ते ही भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था। अब इसकी ओपन सेल शुरू हो गई है, जिसमें आकर्षक ऑफर्स भी मिलेंगे। कंपनी ने OnePlus 13 के साथ OnePlus 13R भी लॉन्च किया है, लेकिन उसकी सेल बाद में शुरू होगी। यह ब्रांड का प्रमुख स्मार्टफोन है, जो Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी है। आइए जानते हैं इसके बारे में और जानकारी।
स्पेसिफिकेशन-
OnePlus 13 में 6.82-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है और फोन 24GB RAM और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का टेलीस्कोप लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसे पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कीमत और ऑफर
OnePlus 13 को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 69,999 रुपये का है। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 76,999 रुपये है, और 24GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट 89,999 रुपये का है। यह स्मार्टफोन आप Amazon और अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। अगर आप ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।