Edited By Radhika,Updated: 11 Jan, 2025 12:46 PM
Xiaomi ने बीते दिनों Redmi 14C को लॉन्च किया था। कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन की सेल शुरु कर दी है। यह डुअल सिम वाला स्मार्टफोन है, जो 5G को सपोर्ट करता है।
गैजेट डेस्क: Xiaomi ने बीते दिनों Redmi 14C को लॉन्च किया था। कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन की सेल शुरु कर दी है। यह डुअल सिम वाला स्मार्टफोन है, जो 5G को सपोर्ट करता है।
लाइव हुई सेल-
फोन की पहली सेल लाइव हो गई है, जिसे कंपनी की ऑफिशियल साइट, अधिकृत रिटेलर्स स्टोर्स के साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। Redmi 14C 5G को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 3000 कैशबैक और कूपन डिस्काउंट ऑफर किया जा है। वहीं आप पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स-
Redmi 14C 5G में 6.88-inch HD+ डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया है।
इसमें 4GB और 6GB Ram के ऑप्शन मिलेंगे।
यह फोन Android 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है।
इस 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
प्राइज़-
कीमत की बात करें तो इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 9999 रुपये में अवेलेबल है। वहीं इसका 4GB+128GB वेरिएंट 10,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ग्राहक इस स्मार्टफोन को स्टारडस्ट पर्पल, स्टारगेज ब्लैक और स्टारलाइट ब्लू वेरिएंट में ख़रीद सकते हैं।