Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Apr, 2024 10:49 AM
![sambhaji nagar maharashtra family died fire broke aslam tailor](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_4image_08_57_242477517676586-ll.jpg)
महाराष्ट्र के संभाजी नगर में एक बड़ा हादास हो गया जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, बुधवार तड़के दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। आग बुधवार तड़के 3 से 4 के बीच में लगी है।
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के संभाजी नगर में एक बड़ा हादास हो गया जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, बुधवार तड़के दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। आग बुधवार तड़के 3 से 4 के बीच में लगी है।
जानकारी के मुताबिक, दुकान में एक बैटरी वाले रिक्शा को चार्जिंग में लगाया गया था। उसी में हुए ब्लास्ट से दुकान में भयंकर आग लग गई और इस वजह से आग चारों तरफ फैल गई, जिसमें जलकर दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही आग लगने के बाद दम घुटने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई। इस तरह एक ही परिवार के 7 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। मृतकों में आसिम वसीम शेख, परी वसीम शेख, 30 वर्षीय वसीम शेख, 23 साल की महिला तन्वीर वसीम, 50 साल की हमीदा बेगम, 35 साल की शेख सोहेल और 22 साल की रेशमा शेख के नाम सामने आए हैं।