mahakumb
budget

संभल हिंसा पर पाकिस्तान के मौलवी से वीडियो कॉल, आरोपी गिरफ्तार, देशद्रोह का मामला दर्ज

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 02 Feb, 2025 11:49 AM

sambhal violence pakistani connection video call pakistani maulvi

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने एक शख्स को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने संभल हिंसा (Sambhal Violence) से जुड़ी बातचीत पाकिस्तान के एक मौलवी से की थी। इस बातचीत का वीडियो...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने एक शख्स को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने संभल हिंसा (Sambhal Violence) से जुड़ी बातचीत पाकिस्तान के एक मौलवी से की थी। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।

आरोपी की पहचान और वीडियो कॉल की जानकारी
आरोपी शख्स की पहचान मोहम्मद अकील के रूप में हुई है, जो संभल जिले के मिर्जापुर नरुल्लापुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि 24 साल के अकील ने 15 जनवरी को पाकिस्तान के मौलवी मोहम्मद अली मिर्जा से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की थी। इस दौरान अकील ने हिंसा के दौरान मारे गए लोगों को "शहीद" कहने की बात की थी। इसके साथ ही उसने पत्थरबाजी की घटनाओं को भी स्वीकार किया, जो हिंसा के दौरान हुई थीं। इस वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होना पुलिस के लिए एक अहम सुराग बना।

मौलवी से बातचीत का वीडियो हुआ वायरल 
पुलिस के अनुसार, अकील और पाकिस्तानी मौलवी की वीडियो कॉल और मोबाइल चैट की सामग्री उनके पास है। यह बातचीत देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली थी और इसने देश की छवि को नुकसान पहुंचाया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद SOG और क्राइम ब्रांच की टीमें अकील की तलाश में जुट गई थीं।

देशद्रोह के आरोप में मामला दर्ज
पुलिस ने अकील के खिलाफ संभल के बहजोई थाने में मामला दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो एक गैर-जमानती अपराध है। पुलिस का कहना है कि अकील ने पाकिस्तान से जुड़े मौलवी के साथ अपनी बातचीत में हिंसा और समाज में विद्वेष फैलाने वाली बातें की थीं।

खुफिया एजेंसी कर रही है पूछताछ
अकील को 31 जनवरी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया। खुफिया एजेंसी अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह और किस-किस के संपर्क में था और क्या इस मामले में पाकिस्तान का कोई और भी संबंध था।

संभल हिंसा, हिंसा और पाकिस्तान कनेक्शन

संभल में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। इस हिंसा के दौरान पाकिस्तान से संबंधित कई कनेक्शन सामने आए थे, जिसके बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई थीं।

संभल हिंसा के संदर्भ में पाकिस्तान के कनेक्शन की जांच लगातार की जा रही है और अब आरोपी की गिरफ्तारी ने इस जांच को एक नया मोड़ दे दिया है।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!